पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने शहर के अलग अलग गुरुघरों में टेका मत्था
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहिब में रिंकू हुए नतमस्तक
रिंकू ने गुरु साहिब के चरणों में अरदास कर सभी के लिए मंगल कामना की
जालंधर, 5 नवंबर : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने शहर के अलग अलग गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका। उन्होंने माडल टाउन और श्री गुरुनानक मिशन चौक गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होते हुए सभी लोगों के लिए मंगलकामना की।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने माडल टाउन, श्री गुरुनानक मिशन चौक, कोट सदीक, राजा गार्डन और अनूप नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकते हुए अरदास किया। रिंकू ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है।
सुशील रिंकू ने कहा कि श्री गुरुनानक देव जी ने सत्य, समानता, सेवा और भाईचारे का जो संदेश दिया, वही हमारे समाज की वास्तविक नींव है। उन्होंने कहा कि “गुरु साहिब ने सिखाया कि दूसरों की सेवा ही सच्ची उपासना है, और समाज में नफरत नहीं, प्रेम का संदेश फैलाना ही सच्ची श्रद्धा है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

