03:02 Thu, Nov 06, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Nov 06, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

खेल प्रमोटर सुरिंदर भापा और काउंसलर हैप्पी को गहरा सदमा

PUBLISH DATE: 06-11-2025

सुरिंदर भापा की सास तथा काउंसलर हैप्पी की माता अजीत कौर का निधन
अंतिम संस्कार 7 नवंबर को शाम 4 बजे श्मशान घाट मॉडल टाउन, जालंधर में



जालंधर, 6 नवंबर :  खेल प्रमोटर तथा सुरजीत हॉकी सोसाइटी जालंधर के महासचिव सुरिंदर सिंह भापा और काउंसलर हरशरण कौर हैप्पी को आज उस समय गहरा सदमा पहुंचा जब काउंसलर हैप्पी की सम्माननीय माताजी तथा सुरिंदर भापा की सास हमेशा के लिए अलग हो गईं।


 


माता अजीत कौर जो पिछले कई दिनों से बीमार थीं, ने आज 6 नवंबर की सुबह जालंधर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके जाने से परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। माता अजीत कौर जी का अंतिम संस्कार कल 7 नवंबर, 2025 दिन शुक्रवार को शाम 4.00 बजे श्मशान घाट मॉडल टाउन, जालंधर में किया जाएगा। इस दुखद खबर को सुनकर शहर की राजनीतिक, खेल और सामाजिक हस्तियों ने परिवार को संवेदना व्यक्त की है।