लायंस क्लब जालंधर ने पिंगलवाड़ा मखदूमपुरा में भेंट किए खाद्य पदार्थ !
_07172025081058.png)
"अन्नदान महादान होता है" जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना, राशन वितरण करना यह हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य - प्रभजोत सिद्दू
जालंधर, 17 जुलाई : लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हूए ईंटरनेशनल आह्वान फूड फार हंगर के तहत प्रधान लायंन प्रभजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में पिंगलवाड़ा मखदूमपुरा ब्रांच में गुरूवार को फल,स्वीट्स भेंट किए एंव सभी को दोपहर का खाना भी खिलाया।
इस अवसर पर क्लब प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्दू ने कहा, कि "अन्नदान महादान होता है" इसलिए जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाना, राशन वितरण करना यह हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य है।हम समाज व मानवता की सेवा के लिए लगातार प्रोजेक्ट कर रहे हैं,क्लब मानवता की सेवा पर काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।
प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू ने खुशपाल सिंह को प्रशंसा पत्र भेंट कर सन्मानित किया जिन्होंने इस प्रोजेक्ट में अपना योगदान प्रदान किया।
इस मौके पर सीनियर उपप्रधान अश्वनी मल्होत्रा, पूर्व प्रधान राजेंद्र पाल सिंह बहल, ज्वाईंट सैक्रेटरी जगन नाथ सैनी, हर्षवर्धन शर्मा, ऐ के बहल, खुशपाल सिंह, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, दया कृष्ण छाबड़ा व अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)