10:54 Tue, Jul 15, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jul 15, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

लायंस क्लब जालंधर की पहली बोर्ड व जनरल मीटिंग नवनियुक्त प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्दू की अध्यक्षता में आयोजित

PUBLISH DATE: 15-07-2025

पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन जे बी सिंह चौधरी ने नवनियुक्त प्रधान व टीम को दी शुभकामनाऐं


कहा इस साल निश्चित तौर पर क्लब को लेकर जाएंगे बुलंदियों पर


 


 



 


 


जालंधर, 15 जुलाई : लायंस क्लब जालंधर द्वारा गत दिवस लायंस भवन, लाजपत नगर में प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू  की अध्यक्षता में पहली बोर्ड व जनरल मीटिंग आयोजित की गई। प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू ने उपस्थित सभी सदस्यगणों का स्वागत करते हुए कहा, कि हम इस साल पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण, फूड फार हंगर, जरूरतमंद छात्रों को आर्थिक मदद, मेडिकल कैंप, सर्दियों में कंबल वितरन जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स करेंगे।


पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन जे बी सिंह चौधरी ने नवनियुक्त प्रधान को शुभकामनाऐं देते हुए कहा, कि प्रभजोत सिंह सिद्धू युवा प्रधान हैं और यह निश्चित तौर पर इस साल क्लब को बुलन्दियों पर लेकर जांएगे।


इस अवसर पर सभी पूर्व प्रधानों की तरफ से पूर्व प्रधान हरभजन सिंह सैनी ने नवनियुक्त प्रधान व उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद व शुभकामनाएं प्रदान कीं और इस बात का आश्वासन दिलाया कि वह और सभी पूर्व प्रधान उनकाे हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। 


वाईस प्रधान अश्वनी मल्होत्रा ने सभी आए हूए सदस्यगणों व क्लब कमेटियों का धन्यवाद किया।


मंच का संचालन सैकट्री परमजीत सिंह सैनी ने बखूबी किया। अपने लायनिज्म के कार्यकाल में पहली बार मंच संभाल रहे परमजीत सिंह सैनी को लेकर जेबी सिंह चौधरी ने एक चुटकी काटते हुए उस समय माहौल खुशनुमा बना दिया, जब उन्होंने कहा कि अंग्रेज़ी में तैयार अपनी स्क्रिप्ट को गूगल पर जब पंजाबी में ट्रांसलेट किया तो कुछ शब्दों का मतलब पूरी तरह से बदल गया, इसलिए हर बार गूगर पर भरोसा करना सही नहीं।


नई टीम की तरफ से रीजन चेयरमैन अश्वनी सहगल एंव सभी लांयन लेडीज को उपहार भेंट कर के सन्मानित किया गया।


इस अवसर पर प्रथम लायंन लेडी रमनदीप कौर, हरसा सिध्धू,रीजन चेयरमैन अश्वनी सहगल, पूर्व प्रधान रवि मलिक, ललतेश भसीन,पी जे एस अनेजा,आर एस आनंद, जोगिंदर सिंह,आर सी गुलाटी,नरेंद्र भसीन, हरभजन सिंह सैनी,संजीव मड़िया,दिनेश शर्मा,राजेंद्र पाल सिंह बहल,जेपीएस सिद्धू,सुरेंद्र कौर,मनीष चोपड़ा,आई पी पी श्रीराम आनंद, सैक्ट्री परमजीत सैनी,कुलजीत सिंह,  जॅयांट सैक्ट्री जगन नाथ सैनी,पीआरओ सुरेंद्र सिंह,ऐ के बहल, हर्षवर्धन शर्मा,सेवा सिंह, खुशपाल सिंह ,मोहित सलूजा,एस पी एस विर्क, अमित गुप्ता व अन्य सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए।