नितिन कोहली का बड़ा तोहफ़ा: सूर्य एन्क्लेव और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू जल्द नगर निगम को सौंपे जाएंगे

जालंधर, 8 अक्तबूर : नितिन कोहली के लगातार प्रयासों के बाद जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (JIT) के चेयरमैन रमणीक सिंह रंधावा ने सूर्य एन्क्लेव और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू को नगर निगम को सौंपने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। यह प्रस्ताव अब स्वीकृति के लिए जालंधर नगर निगम को भेज दिया गया है।
जालंधर के सूर्य एन्क्लेव और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू के निवासियों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है। आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली के निरंतर प्रयासों से अब ये दोनों कॉलोनियां, जो अब तक जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधीन थीं, जल्द ही नगर निगम के अधीन आ जाएंगी — जिससे यहां लंबे समय से रुके हुए विकास कार्य शुरू हो सकेंगे।
इन इलाकों में सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट लगवाने और पानी की सप्लाई जैसी बुनियादी सुविधाओं के कार्य काफी समय से लंबित थे। स्थानीय निवासियों ने बार-बार खराब रखरखाव और अधूरे विकास कार्यों को लेकर शिकायतें की थीं, लेकिन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कुछ कारणों से कार्य पूरा नहीं कर पा रहा था।
नितिन कोहली ने बताया कि वे कल जालंधर नगर निगम का दौरा करेंगे और मेयर वनीत धीर से मुलाकात करेंगे ताकि निगम इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द औपचारिक रूप से मंजूरी दे सके।
कोहली ने कहा कि जैसे ही निगम जिम्मेदारी संभालेगा, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट और पानी की सप्लाई जैसी सभी लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
सूर्य एन्क्लेव और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू के निवासियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और नितिन कोहली के समर्पित प्रयासों की सराहना की है।
जालंधर के मेयर वनीत धीर ने भी आश्वासन दिया है कि यह प्रस्ताव जल्द ही सदन में पेश कर पारित किया जाएगा, ताकि इन दोनों पॉश इलाकों में विकास कार्य बिना किसी देरी के शुरू किए जा सकें।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)