नितिन कोहली के प्रयासों से सुलझा पटाखा मार्किट विवाद, प्रशासन और पुलिस के सहयोग से बनी सहमति

जालंधर : काफी समय से चल रहे पटाखा मार्किट के विवाद का समाधान आखिरकार आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली के प्रयासों और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, डीसीपी नरेश डोगरा व एडीसीपी. वनीत कुमार के सहयोग से हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारिक संगठनों के बीच हुई सकारात्मक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पटाखा मार्किट पठानकोट बाईपास चौक के पास निर्धारित स्थान पर ही लगाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, पटाखा मार्किट की चारों एसोसिएशनों ने नितिन कोहली से संपर्क कर मामले को सुलझाने की अपील की थी। व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नितिन कोहली ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी पक्षों की सहमति से एक सर्वमान्य समाधान निकाला।
इस अवसर पर नितिन कोहली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार और संगठन हमेशा व्यापारियों के हित में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि किसी भी वर्ग को परेशानी न हो। पटाखा मार्किट तयशुदा स्थान पर ही आयोजित होगी ताकि सुरक्षा मानकों का पालन भी हो और व्यापारियों का व्यापार भी सुचारू रूप से चलता रहे।
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन और व्यापारी वर्ग के बीच समन्वय बनाकर ही शहर में शांति और सहयोग का माहौल बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी एसोसिएशनों का धन्यवाद किया जिन्होंने आपसी सहमति से मामले को सुलझाने में सहयोग दिया।
नितिन कोहली ने बताया कि आने वाले दिनों में पटाखा व्यापारियों के लिए आवश्यक सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि दीपावली के अवसर पर उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
इस अवसर पर महावीर बजरंग फायर वर्क्स के प्रधान रवि महाजन, राजेश जैन, अमित भाटिया, होलसेल फायर वर्क्स एसोसिएशन के संजीव बाहरी, फायर वर्क्स एसोसिएशन से विकास भंडारी, चिंटू बाहरी, रिंकू बाहरी, श्री गणेश फायर वर्क्स से धीरज, विकास तलवार, गुरविंदर सिंह भाटिया, अशोक कुमार, गौरव चावला, हर्ष राणा, डिंपी बाहरी, नीशू दुग्गल, राजीव दुग्गल, काका काईट सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)