IAS Love Story : गजब की खूबसूरत है IAS-IPS की ये जोड़ी, ट्रेनिंग के दौरान हुए मुलाकात फिर रचाई शादी

IAS Love Story: UPSC की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है।
आईएएस, आईपीएस, आईएफएस बनने के लिए दिन रात एक करनी पड़ती है।
तब जाकर मसूरी में स्थित LBSNAA जहां अफसरों की ट्रेनिंग होती वहां जाने का मौका मिलता है।
लेकिन ट्रेनिंग के दौरान यहां पर साथ में जोड़ियां भी बनती हैं
ऐसी हो एक जोड़ी आईएएस सौम्या शर्मा और आईएएस अर्चित चांडक की है।
सौम्या शर्मा और अर्चित चांडक 2018 बैच के अफसर हैं।
आपको बता दें कि फिलहाल दोनों महाराष्ट्र के नागपुर में पोस्टेड हैं।
सौम्या शर्मा की दिल्ली की रहने वाली है। सौम्या ने नेशनल लॉ स्कूल से वकालत की है।
16 साल की उम्र में एक हादसे में सौम्या शर्मा की सुनने की शक्ति खो दी थी।
सौम्या शर्मा अपनी बेसुमार मेहनत से साल 2017 में 9वीं रैंक हासिल की थी।
अर्चित चांडक ने जापानी कंपनी में 35 लाख सैलरी की छोड़ प्रशासनिक सेवा को चूना।
2017 में अपने पहली ही प्रयास में 184वीं रैंक हासिल की थी।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)