जालंधर के नकोदर रोड स्थित कोल्ड स्टोर मालिकों का विवाद !
छोटे भाई को ठगने वाले ठग-जालसाज बड़े भाई पर दूसरी एफआईआर
सैशन कोर्ट का अग्रिम जमानत से इंकार, पढि़ए कलयुग का एक और कारनामा
जालंधर : घोर कलयुग के कारनामों की श्रृंख्ला में एक और मामला जुड़ा सामने आया है और आशंका पैदा कर दी है कि कहीं लोगों ने धर्मराज के साथ सैटिंग तो नहीं कर रखी कि जो सही-गलत करके जुटा रहे हैं, वो साथ ही लेकर जाएंगे।
ताजा मामला नकोदर रोड जालंधर स्थित गांव लल्लियां कलां गुप्ता कोल्ड स्टोर संचालक गुप्ता बदर्स का है जिनके संचालक पुनीत गुप्ता की शिकायत पर थाना भार्गव कैंप पुलिस ने उच्च स्तरीय जांच के बाद बड़े भाई विनीत गुप्ता और उसकी पत्नी अदिती गुप्ता के खिलाफ पहचान बदलकर साजिशन ठगी को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
पहले से ही जमानत पर चल रहे कोठी नंबर 3, पंजाबी बाग, नजदीक ओल्ड वडाला चौक, जालंधर निवासी आरोपी विनीत गुप्ता तथा उसकी पत्नी अदिती गुप्ता ने गिरफ्तारी से बचने के लिए स्थानीय सैशन कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की थी।
केस में आरोप यह कि विनीत ने पुनीत के दस्तावेज इस्तेमाल करके अपना खाता खुलवाया था जिसमें उसकी पत्नी अदिती ने पुनीत की पत्नी बताकर खाता खोलने का चैक दिया था और उसके बाद लगातार खाते को पुनीत बनकर आपरेट करते रहे। संभवत मंशा होगी कि पोस्ट आफिस वाला चैक इसी खाते में भुनाया जाएगा लेकिन पुनीत की पत्नी जिया ने भेद उजागर करके सारे खेल का पर्दाफाश कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आज सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता पुनीत गुप्ता की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट मंदीप सिंह सचदेव की ठोस दलीलों के बाद सैशन कोर्ट ने आरोपी दंपति को जमानत लाभ देने से इंकार कर दिया। संभवत: कोर्ट ने महसूस किया कि इस मामले में आरोपियों की हिरासती पूछताछ जरूरी है।
याद करा दे कि बेहद शातिर आरोपी बड़े भाई ने पहले भी छोटा भाई पुनीत बनकर माडल टाउन पोस्ट आफिस से पीपीएफ की करीब 20 लाख रुपए की राशि निकलवाने की कोशिश की थी। थाना 6 पुलिस ने जांच के बाद आरोपी विनीत गुप्ता के खिलाफ ठगी-जालसाजी का मामला दर्ज किया था जिसमें वो अब जमानत पर है और थाना पुलिस फाइनल रिपोर्ट तैयार कर रही है। बहरहाल, सफेद खून होने की इन कहानियों ने आम जनता को फिट्टे-मुंह कहने पर मजबूर कर दिया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

