दिल्ली में ‘वोट चोरी’ विरोध प्रदर्शन के दौरान अंगद दत्ता गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 अगस्त : पंजाब युवा कांग्रेस के सचिव अंगद दत्ता को आज दिल्ली पुलिस ने भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के ‘हल्ला बोल’ मार्च के दौरान हिरासत में ले लिया। यह विरोध मार्च “वोट चोरी” और मतदाता सूची में हेरफेर के खिलाफ आयोजित किया गया था।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व आईवाईसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने किया, जिसमें देशभर से सैकड़ों युवा दिल्ली पहुंचे और भारत के चुनाव आयोग के बाहर मांग की कि मतदाता सूची को तुरंत शुद्ध किया जाए, फर्जी नाम हटाए जाएं, हटाए गए सही नाम बहाल हों और “वन पर्सन, वन वोट” के सिद्धांत को सख्ती से लागू किया जाए।
रिहाई के बाद अपने बयान में अंगद दत्ता ने क्या कहा ?
“हमारा लोकतंत्र दिनदहाड़े चोरी किया जा रहा है और हम चुप नहीं बैठेंगे। लोकतंत्र की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है – हर वोट एक भारतीय नागरिक की आवाज है और उस आवाज का सम्मान होना चाहिए। वोट चोरी के सबूतों पर कार्रवाई करने के बजाय हमें गिरफ्तार किया गया। इस तरह की धमकियां हमें नहीं डराएंगी। हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए अंत तक संघर्ष करेंगे, चाहे कितना भी दबाव क्यों न हो।”
अंगद दत्ता, जिन्होंने इस प्रदर्शन में पंजाब की अगुवाई की, ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा की और इसे युवाओं की आवाज दबाने की कोशिश बताया। उन्होंने दोहराया कि युवा कांग्रेस अपना आंदोलन तब तक तेज़ करती रहेगी जब तक चुनाव आयोग पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाता।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)