“NOTORIOUS CLUB” को लेकर एक्साईज़ विभाग का आया बड़ा आदेश !

शहर के कुछ रसूखदार व मीडिया प्रधान का खूब लगा ज़ोर, जल्दी हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
जालंधर, 11 अगस्त : कुछ दिन से न केवल जालंधर बल्कि पूरे पंजाब का सबसे चर्चित व हाट मामला, जिसमें 5 अगस्त, 2025 को देर रात शहर के दो रसूखदार परिवारों के साथ संबध रखने वाले दो पक्षों की लाजपत नगर स्थित “NOTORIOUS CLUB” में हुई खूनी झड़प के बाद तरह-तरह की अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया था और लगभग हर रोज़ ही कुछ न कुछ नए तथ्य सामने आ रहे थे। उसमें जहां काफी ज्यादा प्रैशर होने व हाईप्रोफाईल मामले में जालंधर की सीपी धनप्रीत कौर ने एक पक्ष के खिलाफ काफी कड़ा कदम उठाते हुए 8 अगस्त, 2025 को काफी संगीन धाराओं में पर्चा दर्ज किया था। इसके साथ ही “NOTORIOUS CLUB” को भी देर रात तक क्लब खुला रखने के आरोपों के तहत 6 अगस्त, 2025 को एक्साईज़ विभाग नोटिस जारी किया था।
इसी बीच पिछले कई सालों से कुंभकर्णी नींद सोए सेहत विभाग ने गत दिवस अपनी जादुई छड़ी घुमाते हुए “NOTORIOUS CLUB” में सैंपल भरने की कारवाई को भी अंजाम दिया था।
इसी कड़ी में अब एक्साईज़ विभाग का एक बड़ा आदेश सामने आया है। जिसमें “NOTORIOUS CLUB” को पहले से जारी किए गए सस्पैंशन के आर्डर को रद्द करके कलैक्टर कम डिप्टी कमिशनर (एक्साईज़), जालंधर ज़ोन, जालंधर को एक्साईज़ एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत पैनेल्टी लगाने की छूट देते हुए पुराने आदेश को संशोधित करके सस्पैंशल ( 7 अगस्त से 6 सितंबर) वाले आदेश को रद्द कर दिया है। जिसके बाद “NOTORIOUS CLUB” को एक बहुत बड़ी राहत प्राप्त हुई है। और अब वह जुर्माने की राशी अदा करने के बाद एक बार फिर से अपना कारोबार जारी रख सकेंगे।
“NOTORIOUS CLUB” प्रबंधन ने हाट न्यूज़ इंडिया से विशेष बातचीत में बताया कि हमें व्हाटसएप पर नोटिस प्राप्त हुआ था। हमें अपना पक्ष रखने का कोई अवसर भी प्रदान नहीं किया गया था। मगर इस मामले की एक्साईज़ कमिशनर पंजाब के पास अपील करने के बाद जब अपना पक्ष रखने का अवसर प्राप्त हुआ, तब हमें बनता इंसाफ मिला है। हम पुलिस, ज़िला व एक्साईज़ प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए वचनबद् हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में सबसे अधिक रोचक बात जो सामने आ रही है, वह यह है कि लड़ाई शहर के दो रसूखदार परिवारों के बीच हुई थी। जिसमें कई रसूखदार, उदयोगपति व बड़ी-बड़ी राजनीतिक ताकतों के साथ-साथ मीडिया को बदनाम करने वाले कुछ प्रधान कहकर रोटियां सेंकने वाले भी पूरा ज़ोर लगा रहे थे, कि इस मामले में राजनीमा हो जाए। और जनता का पूरा ध्यान केवल “NOTORIOUS CLUB” की तरफ ही मोड़ दिया जाए। ताकि राजीनामा करने में कोई खास मुश्किल पेश न आए। इसके साथ ही “NOTORIOUS CLUB” के साथ कुछ लोग अपनी पुरानी खुंदक निकालने में भी लगे हुए थे।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)