केयरबेस्ट सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जालंधर में विश्व हृदय दिवस का आयोजन
_09292025073226.jpeg)
जालंधर, 28 सितम्बर : केयरबेस्ट सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जालंधर में विश्व हृदय दिवस बड़े उत्साह और सामुदायिक भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 400 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें फिटनेस प्रेमी, विभिन्न जिम के सदस्य, स्कूल के छात्र एवं जालंधर का प्रसिद्ध बाइकर ग्रुप शामिल रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनी मोदी, आई.ए.एस., एस.डी.एम. आदमपुर रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रमन गुप्ता, सिविल सर्जन, जालंधर ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
अस्पताल परिसर में आयोजित 4 किलोमीटर मैराथन इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रही। कार्यक्रम की शुरुआत ऊर्जावान डांस वॉर्म-अप एक्सरसाइज से हुई, जिसने प्रतिभागियों को जोश और ऊर्जा से भर दिया।
इस पूरे आयोजन का सफल नेतृत्व पंजाब के वरिष्ठतम हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. रमन चावला ने किया। डॉ. चावला ने इस अवसर पर “हृदय रोग की रोकथाम – डोंट मिस ए बीट” विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें स्वस्थ जीवनशैली, समय पर जांच और निवारक उपायों पर विशेष जोर दिया गया।
प्रतिभागियों को केयरबेस्ट हॉस्पिटल के लोगोयुक्त टी-शर्ट, प्रमाणपत्र एवं जलपान वितरित किए गए।
यह आयोजन न केवल हृदय रोग की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाकर “स्वस्थ दिल – स्वस्थ भविष्य” का संदेश भी

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)