11:27 Tue, Jan 14, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 14, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Punjab Vigilance ने ASI को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

PUBLISH DATE: 12-12-2024

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को बठिंडा जिले के तलवंडी साबो पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रघबीर सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य चौकसी ब्यूरो के प्रवक्ता इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को तलवंडी साबो ब्लॉक के गांव सिंगो निवासी सुखप्रीत सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क किया था और अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उक्त आरोपी ने शिकायतकर्ता द्वारा दायर पुलिस मामले में उसका बचाव करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।


प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो की बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हा। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की कार्यवाही जारी है।