रीजन चेयरमैन अश्विनी सहगल का लायंस क्लब जालंधर इन्वेस्टर में आधिकारिक दौरा

पी.के. तलवार की अध्यक्षता में हुई जनरल मीटिंग, समाजसेवा को दिया नया आयाम
जालंधर, 18 सितंबर : लायंस क्लब जालंधर इन्वेस्टर ने एक स्थानीय होटल में भव्य जनरल मीटिंग का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर बतौर मुख्य मेहमान रीजन चेयरमैन लायन अश्विनी सहगल ने शिरकत की और क्लब के कार्यों की सराहना की। बैठक की अध्यक्षता क्लब प्रधान लायन पी.के. तलवार ने की।
क्लब की सेवाएं समाजसेवा की मिसाल
अपने संबोधन में रीजन चेयरमैन अश्विनी सहगल ने कहा कि लायंस क्लब जालंधर इन्वेस्टर जिस तरह समाज सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहा है, वह पूरे संगठन के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब का उद्देश्य हमेशा जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना रहा है। सहगल ने विशेष रूप से यह उल्लेख किया कि “आज इस क्लब के आधिकारिक दौरे पर आकर मुझे गर्व और प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है, क्योंकि यह क्लब अपनी सेवाओं और प्रकल्पों के जरिए समाज सेवा की सच्ची मिसाल प्रस्तुत कर रहा है।”
सम्मान और प्रशंसा
इस मौके पर अश्विनी सहगल ने क्लब प्रधान पी.के. तलवार को ऐप्रिशिएशन सर्टिफिकेट प्रदान किया और पूरी टीम को लायंस पिन लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि टीमवर्क और सेवा भाव ही किसी भी क्लब की असली ताकत होती है।
कार्यों की रिपोर्ट और भविष्य की योजनाएं
क्लब के सचिव लायन रमेश शर्मा ने अब तक किए गए सेवा प्रकल्पों और गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में स्वास्थ्य जांच शिविर, शिक्षा में सहयोग, जरूरतमंद परिवारों को सहायता और पर्यावरण संरक्षण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों का विवरण शामिल था।
प्रधान पी.के. तलवार ने क्लब की ओर से आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आने वाले समय में क्लब और अधिक सामाजिक परियोजनाओं पर कार्य करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंच सके।
स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मान
लायंस क्लब जालंधर इन्वेस्टर की ओर से रीजन चेयरमैन अश्विनी सहगल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूरे माहौल में उत्साह और आत्मीयता देखने को मिली।
मौजूद रहे गणमान्य सदस्य
इस अवसर पर क्लब के प्रमुख सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें सचिव लायन रमेश शर्मा, ट्रेज़रार लायन आर.के. भसीन, पीआरओ लायन वीरेंद्र चड्ढा, लायन परमजीत सिंह, डॉ. सुभाष अरोड़ा समेत अन्य सक्रिय सदस्य शामिल थे। सभी ने मिलकर क्लब की गतिविधियों को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)