10:22 Fri, Apr 25, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Apr 25, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Success Story Dr. Navjot Simi IPS: बेहद खूबसूरत है ये आईपीएस अधिकारी, डॉक्टरी छोड़ IPS बनीं डॉ. नवजोत सिमी

PUBLISH DATE: 22-03-2024

Success Story Dr. Navjot Simi IPS: डॉ. नवजोत सिमी एक आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने अपने करियर के साथ समझौता करना पड़ा था।



डॉ. नवजोत सिमी पंजाब की रहने वाली हैं और उनका जन्म 21 दिसंबर 1987 को पंजाब के गुरुदासपुर में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई पंजाब के पाखोवाल के मॉडल पब्लिक स्कूल से हुई थी।


 


 



आईपीएस ऑफिसर डॉ. नवजोत सिमी ने बाबा जसवंत सिंग्ह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की है। डॉक्टर बनने के बाद उन्हें वह करियर रास नहीं आ रहा था और इसलिए उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। साल 2016 में वह अपने पहले अटेंप्ट में असफल हो गई थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2017 में दोगुनी तैयारी के साथ सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल हुईं।


 



साल 2017 में अपने दूसरे प्रयास में डॉ. नवजोत सिमी ने 735वीं रैंक हासिल की थी। आईपीएस बनने के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला था और फिलहाल वे वहीं पोस्टेड हैं। आईपीएस नवजोत सिमी एसपी के पद पर तैनात हैं। वह अपनी खूबसूरती और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर डॉ. नवजोत सिमी के 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। खूबसूरती में वे मॉडल्स को भी मात देती हैं।


 


 



डॉ. नवजोत सिमी आईपीएस अधिकारी के पति IAS तुषार सिंगला भी पंजाब के रहने वाले हैं। वे साल 2015 पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी हैं। इंस्टाग्राम पर मशहूर IPS नवजोत सिमी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पति के साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।