फ्रेंड्स फॉरएवर क्लब ने पारंपरिक उल्लास और उमंग के साथ मनाई तीज

लट्ठे दी चादर उत्ते सलेटी रंग माहिया व अन्य गानों पर थिरकी महिलाएं...
कार्यक्रम में महिलाओं ने चरखा चलाकर भारतीय सांस्कृतिक विरासत को जीवित किया
जालंधर, 2 अगस्त : फ्रेंड्स फॉरएवर क्लब ने तीज के पावन अवसर पर एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्लब की सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रशपाल कौर ने की।
यह आयोजन स्थानीय होटल में आयोजित हुआ। इस मौके पर महिलाएं पारंपरिक पंजाबी परिधानों में सोलह शृंगार से सजी-धजी नजर आई। महिलाओं ने फुलकारी दुपट्टे, पटियाला सूट, पारंपरिक पंजाबी जूती और चमकदार चूड़ियों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इसके बाद ‘नचदी फिरां कुड़िये’, ‘गुड़ नाल इश्क मिट्ठा’, ‘लट्ठे दी चादर उत्ते सलेटी रंग माहिया, आवो सामणे कोलों दी रुस के न लंघ माहिया’ जैसे लोकप्रिय गीतों पर महिलाओं ने गिद्दा और भंगड़ा डाला।
इस दौरान महिलाओं ने चरखा चलाकर भारतीय सांस्कृतिक विरासत को जीवित किया। इसके अलावा कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया। इस मौके रशपाल कौर ने सभी सदस्यों को तीज की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर रेखा कथूरिया, बबली, दिव्या, सुनीता, हरलीन, गुरविंदर, जसविंदर, भूपिंदर कौर, तलवंत कौर, रानी, नन्नी, रूबल, मन्नत, परविंदर, रेखा, पम्मी आदि महिलाओं ने तीज उत्सव में भाग लिया।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)