सब-रजिस्ट्रार दफ्तर जालंधर-1 में शुरू हुई नई "सर्विस" !
अधिकारियाें की ठीक नाक के नीचे 'निजी करिंदे' ने शुरू किया "जाली वसीयत" बनाने का काम !
लंबे समय से कर रहा 'काली कमाई', सीएम के पास शिकायत भेजने की हाे रही तैयारी !
JALANDHAR SUB-RESISTRAR-1 CORRUPTION PRIVATE PERSON FAKE WILL COMPLAINT TO CM PUNAB NEWS ... जालंधर तहसील के सब-रजिस्ट्रार दफ्तरों की महिमा बड़ी अपरमपार है, यहां कब क्या हाे जाए काेई नहीं जानता। इसी जगह एक महिला काे विधायक की मां बनाकर जाली दस्तावेज रजिस्टर हाे जाते हैं, इसी जगह मृत व्यक्ति जिंदा साबित करके उसकी जगह किसी अन्य काे खड़ा करके दस्तावेज रजिस्टर करवा लिए जाते हैं, इसी जगह जाली एनओसी के दम पर सरकारी खज़ाने काे चूना लगाया जाता है, इसी जगह हर कायदे-कानून एवं नियमाें काे अनदेखा करके कई गलत कार्य़ाें काे अंजाम दिया जाता है।
अब इसी जगह एक नई सर्विस शुरू किए जाने की सूचना आ रही है। सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार यहां पिछले लंबे समय से तैनात एक निजी करिंदे द्वारा अब जाली वसीयत बनाकर उसे रजिस्टर करवाने की सुविधा पैसे लेकर दी जा रही है।
सूत्राें की मानें ताे कुछ समय पहले उक्त बेहद शातिर एवं चालाक निजी करिंदे द्वारा एक बुर्जुर्ग व्यक्ति के पिता की जाली वसीयत बनाकर उससे बड़ा धोखा किया गया था। जिसका बाद में पर्दाफाश भी हाे गया था। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस द्वारा बाकायदा तौर पर एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। मगर उसमें इस निजी करिंदे का ज़िक्र नहीं है।
इसने बड़ी चालाकी से और अपनी ऊंची पहुंच व सैटिंग के दम पर अपनी भूमिका काे छिपा लिया था। जबकि असलीयत ताे यह है कि उक्त जाली वसीयत बनाने और उसे रजिस्टर करवाने का सारा काम इसी ने किया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब उसका भेद खुलने लगा ताे उसने बुर्जुर्ग व्यक्ति काे अपने खिलाफ कारवाई न करने के लिए कई जगह से सिफारिश भी करवाई ताकि मामले काे रफा-दफा किया जा सके।
हाट न्यूज़ इंडिया के पास इस संबधी पुख्ता जानकारी आई है कि बड़ी जल्दी ही इस निजी करिंदे के खिलाफ प्रदेश के सीएम भगवंत सिंह मान जाे कि अब हर महीने कुछ दिन जालंधर में ही रहने वाले हैं, उनके पास भेजने की तैयारी की जा रही है, ताकि उसका साथ देने वाले अन्य लाेगाें के चेहरे से भी नकाब हट सके।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news