11:40 Wed, Jul 16, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jul 16, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

IPS प्रेम सुख डेलू जिन्होंने 6 साल में हासिल की 12 सरकारी नौकरियां, जानिए सफलता की कहानी

PUBLISH DATE: 22-03-2024

राजस्थान के बीकानेर जिले के प्रेम सुख डेलू का जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ था.


उनके पिता ऊँट गाड़ियाँ चलाते थे और लोगों का सामान एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाते थे


 


sc


 


छोटी उम्र से ही अपने परिवार को गरीबी क्षेत्र से बाहर निकालना चाहते थे.


अपने गाँव में स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, वह सरकारी डूंगर कॉलेज में आगे की पढ़ाई की.


 


sc


 


उनके बड़े भाई, जो राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं.


उन्हें बीकानेर जिले में पटवारी के रूप में पहली सरकारी नौकरी मिली थी.


 


sc


 


राजस्थान राज्य द्वारा आयोजित ग्राम सेवक परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की.


राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में भी चुना गया था.


 


sc


 


लेकिन वह राजस्थान पुलिस में एसआई के रूप में शामिल नहीं हुए.


प्रेम सुख ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के तहत तहसीलदार बन गये.


 


sc


तहसीलदार के रूप में शामिल होने के बाद, उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.


2015 में अपने दुसरे प्रयास में AIR 170 हासिल किया और IPS बन गए.