08:16 Tue, Sep 16, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Sep 16, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

भारत विकास परिषद आस्था शाखा ने संजीवनी होम की बच्चियों को चप्पलें व राशन वितरित किया

PUBLISH DATE: 13-09-2025

जालंधर, 13 सितम्बर : भारत विकास परिषद आस्था शाखा ने आज संजीवनी होम, मॉडल टाउन जालंधर में जरूरतमंद बच्चियों के बीच चप्पलें और राशन वितरित कर सराहनीय पहल की। यह सेवा कार्य श्री बी.डी. गुलाटी (एम.डी. एवन इंटरनेशनल), श्री इंद्रजीत चावला और सतिंदर सत्ती के सहयोग से संपन्न हुआ।


कार्यक्रम के दौरान संजीवनी होम की शिक्षिकाएं मैडम रितु मित्तल और मैडम राज शर्मा ने संस्था की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस होम में आने वाली बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं और यहां से निकली कई बच्चियां समाज में दूसरों का सहारा बन चुकी हैं।


 



 


इस मौके पर श्री बी.डी. गुलाटी और श्रीमती गीता बाली ने स्वयं बच्चियों को चप्पलें और राशन बांटकर उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में परिषद आस्था शाखा से स्टेट कन्वीनर श्री मनोज हांडा, ज्वाइंट सेक्रेटरी इंजीनियर जसवंत, कैशियर श्री राजीव चोपड़ा, श्री जी.के. बाली और श्री कुकू भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे।


भारत विकास परिषद आस्था शाखा के अध्यक्ष श्री गुलशन अरोड़ा ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों और उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने संजीवनी होम के संचालकों व शिक्षिकाओं को भरोसा दिलाया कि परिषद हर समय संस्था की जरूरतों के लिए तत्पर है और भविष्य में भी किसी भी आवश्यकता पर तुरंत सहयोग प्रदान किया जाएगा।