मनबो चौक से टी पॉइंट तक सड़क का निर्माण जल्द होगा- मेयर ने पार्षद हैप्पी को दिया आश्वासन

पार्षद हैप्पी ने मेयर को मांग पत्र देकर वार्ड की समस्याओं से मेयर को अवगत कराया
जालंधर, 16 सितंबर : वार्ड नंबर 35 की पार्षद और 4 एडहॉक कमेटियों की सदस्य हरशरण कौर हैप्पी ने अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर मेयर विनीत धीरा और नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात की। इस मौके पर पार्षद हैप्पी, खेल प्रमोटर सुरिंदर सिंह भापा और सुखविंदर कौर सुखी ने मेयर को मांग पत्र दिया।
पार्षद हैप्पी ने मेयर से मांग की कि वार्ड की टूटी सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के कारण ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें बंद हैं और नालों की सफाई होनी है। इस मौके पर मेयर विनीत धीरा ने पार्षद हैप्पी को आश्वासन दिया कि वार्ड नंबर 35 के सभी काम जल्द से जल्द पूरे करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत सबसे पहले मनबो चौक से टी पॉइंट तक टूटी सड़क की मरम्मत से की जाएगी। मेयर ने बताया कि पार्षद हैप्पी जल्द ही नई एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइटें आवंटित करेंगे और सीवरों की सफाई सुपर सैंक्शन मशीनों के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।
इस अवसर पर पार्षद हैप्पी और खेल प्रमोटर सुरिंदर सिंह भापा ने निगम कमिश्नर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)