08:05 Tue, Sep 16, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Sep 16, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

रूसी सेना में भारतीयों के फंसने पर केंद्र सरकार का आभार, पंजाब सरकार को फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर सख्ती की नसीहत : गौरव लूथरा

PUBLISH DATE: 12-09-2025

जालंधर, 12  सितंबर : भारतीय जनता पार्टी के एन.आर.आई. सेल पंजाब के को-कन्वीनर गौरव लूथरा ने रूसी सेना में भारतीय युवाओं के फंसने के मामले पर केंद्र सरकार की तत्परता की सराहना की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने इस संवेदनशील मुद्दे पर न केवल गंभीरता से संज्ञान लिया, बल्कि भारतीय नागरिकों को समय रहते सचेत भी किया और रूसी अधिकारियों के साथ चर्चा कर इस प्रचलन को रोकने की दिशा में कदम उठाए हैं।


लूथरा ने कहा कि यह विषय बेहद गंभीर है क्योंकि कई भारतीय, विशेषकर पंजाब के युवा, फर्जी ट्रैवल एजेंटों के बहकावे में आकर रूस में रोजगार के नाम पर भेजे जा रहे हैं और अंततः उन्हें रूसी सेना में भर्ती होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे एजेंट मासूम युवाओं को "सपनों की नौकरी" दिखाकर असल में उन्हें मौत के मुंह में धकेल रहे हैं।


पंजाब सरकार पर तंज, तुरंत कार्रवाई की मांग


भाजपा नेता ने कहा कि जहाँ केंद्र सरकार लगातार एडवाइजरी जारी कर रही है, वहीं पंजाब सरकार अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई करने में विफल रही है। उन्होंने कहा "यह बेहद हैरानी की बात है कि जब केंद्र सरकार बार-बार एडवाइजरी जारी कर नागरिकों को आगाह कर रही है, फिर भी पंजाब सरकार उन एजेंटों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की बजाय पीड़ितों की शिकायत का इंतजार कर रही है।"


लूथरा ने साफ कहा कि पंजाब में भगवंत मान सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे ट्रैवल एजेंटों पर नकेल कसकर युवाओं के शोषण को रोके। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि बिना देरी किए इन एजेंटों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में कोई और युवा इस तरह की साजिश का शिकार न बने।


समाज और युवाओं को भी दी नसीहत


एन.आर.आई. सेल के को-कन्वीनर ने लोगों से भी अपील की कि वे विदेश जाने से पहले पूरी जानकारी लें और केवल एजेंटों के भरोसे न रहें। उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय की वेबसाइट और आधिकारिक स्रोतों से जानकारी जुटाना जरूरी है।
"विदेश में फंसने के बाद वीडियो के जरिए मदद मांगने से बेहतर है कि पहले ही सतर्कता बरती जाए।"


लूथरा ने कहा कि यह समाज और परिवारों की भी जिम्मेदारी है कि वे युवाओं को जागरूक करें और उन्हें किसी भी संदिग्ध ऑफर से बचने की सलाह दें।


विदेश मंत्रालय का रुख


गौरव लूथरा ने विदेश मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा एडवाइजरी की प्रति भी प्रेस को जारी की। उन्होंने मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल का हवाला देते हुए कहा कि भारत सरकार लगातार रूस और मास्को स्थित भारतीय दूतावास स्तर पर इस मुद्दे को उठा रही है।
जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा था "हमें ऐसी रिपोर्टें मिली हैं कि भारतीय नागरिकों को हाल ही में रूसी सेना में भर्ती किया गया है। सरकार ने कई अवसरों पर इस कदम के खतरों को रेखांकित किया है। हमने रूसी अधिकारियों से यह प्रचलन समाप्त करने और भारतीय नागरिकों को रिहा करने का आग्रह किया है। हम प्रभावित भारतीय नागरिकों के परिवारों के संपर्क में भी हैं।"


नागरिकों से अपील


अंत में गौरव लूथरा ने भारतीय नागरिकों से अपील की कि वे विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी को गंभीरता से लें और लालच में आकर ऐसे किसी भी जोखिम भरे प्रस्ताव को स्वीकार न करें। उन्होंने कहा "हमें स्वयं भी एजेंटों के झांसे से बचना होगा, ताकि न केवल हम अपनी सुरक्षा कर सकें बल्कि सरकार को भी कठिन परिस्थितियों से बचाया जा सके।"


इस पूरे मामले पर भाजपा नेता ने दो टूक कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है, अब समय आ गया है कि राज्य सरकारें भी जागें और अपने स्तर पर कड़ा कदम उठाकर युवाओं को सुरक्षित भविष्य दें।