भाजपा नेता मक्कड़ के बेटे और घरेलू सहायिका के बीच विवाद, सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप !

जालंधर, 14 अगस्त : शहर में भाजपा नेता सर्बजीत सिंह मक्कड़ के बेटे मनसिमरन सिंह मक्कड़ और उनके घर में कार्यरत एक महिला सहायिका के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मनसिमरन सिंह ने सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीर साझा करते हुए आरोप लगाया कि उसने उनका सोने का कड़ा चुरा लिया।
महिला की तस्वीर सार्वजनिक रूप से पोस्ट किए जाने पर कानूनी पहलू भी सामने आ गए हैं, क्योंकि किसी की अनुमति के बिना उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालना आईटी एक्ट और गोपनीयता कानूनों के तहत अपराध की श्रेणी में आ सकता है।
वहीं, महिला ने इन आरोपों से इनकार किया है और आरोप लगाया कि उसे कोठी के अंदर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। मीडिया से बातचीत में उसने कहा कि कोठी में अशोभनीय गतिविधियां होती हैं और वहां कई बार अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ा। हालांकि, वह कोठी मालिक का नाम और अन्य तथ्यों की स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाई।
महिला मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और यहां एक बच्चे की देखभाल के लिए नियुक्त की गई थी। उसने यह भी आरोप लगाया कि बच्चे के पिता का उसके प्रति व्यवहार अनुचित था, लेकिन वह उनका नाम नहीं बता सकी।
यह मामला अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है, क्योंकि कुछ स्थानीय राजनीतिक नेताओं ने महिला के पक्ष में आकर पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग की है। उधर, मक्कड़ परिवार की ओर से चोरी के आरोप को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक FIR दर्ज नहीं हुई है, लेकिन दोनों पक्षों से पूछताछ कर तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।
देखें मनसिमरन मक्कड़ द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)