किसान प्रदर्शन: डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर प्रियंका गांधी ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा 'अहंकार छोड़िए'
 
                     पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 45 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति लगातार खराब हो रही है। उनके रक्तचाप में निरंतर उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इस बीच, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उनके अनशन के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ट्वीट के माध्यम से घेरा है।
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी हालत बिगड़ रही है, लेकिन भाजपा सरकार उनकी चिंता करने को तैयार नहीं है। यह हठधर्मिता ही थी जिसने किसान आंदोलन के दौरान 750 किसानों की जान ली। किसानों के प्रति इस निष्ठुरता का क्या कारण है? प्रधानमंत्री मोदी जी से मेरी अपील है कि कृपया अहंकार छोड़िए और तत्काल किसानों से बातचीत करें ताकि डल्लेवाल जी का अनशन खत्म हो सके।"
 
                                      
                        Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news
 
               
   _11212022062429.webp) 
               
               
 
                  
                  
                
                
      
       
                
                               
                               
                               
                               
                                          _10302025122217.png) 
                                           
                                          _10252025141151.jpeg) 
                                           
                                           
                  _10132025095654.png) 
                                        
                                        
                                        
                                        
                                       _09292025073226.jpeg) 
                                        
                                        
                                       _09182025110746.png) 
                                        
                                       