03:39 Wed, Nov 12, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Nov 12, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

नगर निगम ने मैटरनिटी एंड चाइल्डकेयर Cloud 9 अस्पताल की बिल्डिंग को किया सील !

PUBLISH DATE: 11-11-2025

कालोनी निवासियों ने की थी शिकायत, बिल्डिंग में नहीं है पार्किंग सुविधा



जालंधर : नगर निगम की टीम द्वारा लगातार इमारतों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में नगर निगम टीम की ओर से इस माह कई इमारतों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील किया जा चुका है। वहीं न्यू जवाहर नगर में नए खुलने जा रहे एक मैटरनिटी एंड चाइल्डकेयर Cloud 9 अस्पताल के खिलाफ अब नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। एमटीपी मेहरबान सिंह और एटीपी रविंद्र की अगुवाई में निगम की टीम अस्पताल के निरीक्षण करने के बाद अस्पताल की बिल्डिंग को सील कर दिया है।


बताया जा रहा हैकि नगर निगम की टीम ने कॉलोनी निवासियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। दरअसल, इलाका निवासियों ने मेयर वनीत धीर और कमिश्नर संदीप ऋषि को अस्पताल की बिल्डिंग में पार्किंग की सुविधा ना होने की शिकायत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्किंग की सुविधा अस्पताल में ना होने से आने वाले दिनों में पूरे इलाके में ट्रैफिक और पार्किंग की गंभीर समस्या खड़ी हो सकती है।


लोगों की शिकायत पर नगर निगम कमिश्नर ने बिल्डिंग शाखा को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। निगम अधिकारियों ने बताया कि भले ही इस बिल्डिंग का नक्शा अस्पताल के रूप में पास करवाया गया है लेकिन ग्राऊंड फ्लोर पर पार्किंग के लिए जो जगह दिखाई गई थी, वह मौके पर नहीं मिली। वहां निर्माण कार्य किया गया है, जो नियमों का उल्लंघन है। नगर निगम ने बिल्डिंग मालिकों को नोटिस जारी कर निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द बिल्डिंग के नक्शे और संबंधित दस्तावेज पेश करें, ताकि आगे की कार्रवाई तय की जा सके।