05:50 Sat, Sep 06, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Sep 06, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

नितिन कोहली पहुंचे सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित गाँव बाऊपुर !

PUBLISH DATE: 05-09-2025

कहा - सरकार और आम आदमी पार्टी बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी तरह खड़ी है।


संत बलबीर सिंह सीचेवाल, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, उत्तर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी दिनेश ढल्ल और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी पवन कुमार टीनू भी रहे मौजूद


जालंधर, 5 सितंबर : आम आदमी पार्टी के जालंधर मध्य विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नितिन कोहली ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, उत्तर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी दिनेश ढल्ल और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी पवन कुमार टीनू भी मौजूद रहे।


टीम ने सुल्तानपुर लोधी के गाँव बाऊपुर का दौरा किया, जहाँ हाल ही में आई बाढ़ के कारण कई घर और खेत पानी में डूब गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से खेती को भारी नुकसान हुआ है और जनजीवन ठप्प हो गया है।


 



 


नितिन कोहली ने मौके पर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएँ सुनीं। उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य है कि कोई भी परिवार खुद को अकेला महसूस न करे। सरकार और आम आदमी पार्टी बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी तरह खड़ी है। सरकार और पार्टी मिलकर हर प्रभावित परिवार तक राहत सामग्री पहुँचा रही है।


उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि राहत कार्यों में कोई देरी न हो और स्वास्थ्य टीमें प्राथमिकता के आधार पर अपने काम में लगी हुई हैं।


गांव बाऊपुर पहुँचे स्थानीय लोगों ने नेताओं के दौरे का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि सरकार द्वारा उठाए गए कदम उनके जीवन को पटरी पर लाने में मददगार साबित होंगे। इस अवसर पर पार्षद लगनदीप सिंह, पार्षद तरलोक सिंह सरां, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष शर्मा भी उनके साथ मौजूद थे।