लायंस क्लब जालंधर ने मनाया दिवाली का पर्व
न्यूज डेस्कः लायंस क्लब जालंधर ने प्रधान श्री राम आनंद की अध्यक्षता में लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में दिवाली का पर्व मनाया। इस अवसर पर वी डी जी 1 वी एम गोयल, वी डी जी 2 जी एस भाटिया व रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा जी अपनी ऑफिशियल पर आए। श्रीराम आनंद ने मेहमान व आए हुए क्लब सदस्यों का स्वागत किया और दीवाली की शुभकामनाऐ दी।
वी एम गोयल और जी एस भाटिया, मनीष चोपड़ा ने अपने संबोधन में लायंस क्लब जालंधर के द्रारा समाज के लिए किए हुए सर्विस प्रोजेक्ट्स की प्रशंसा की और सभी शुभ कामनाएँ दी। पास्ट गवर्नर जे बी सिंह चौधरी व लांयन एस पी एस विर्क ने भी सभी को दीपावली की शुभकामनाऐ दी । सीनियर वाईस प्रधान प्रभजोत सिद्धू ने मुख्य मेहमान,सभी कमेटी सदस्य व सभी आए हुए सदस्यों का धन्यवाद किया। मंच का संचालन क्लब सचिव गुलशन अरोड़ा ने किया ।पूर्व प्रधान अश्वनी सहगल एम जे एफ ने फन गेम्स व तंबोला खिलाया, सभी गेम जीतने वालों को के लिए स्पेशल गिफ्ट भी सहगल साहब ने प्रबंध किया । इस अवसर पर पास्ट गवर्नर जेबी सिंह चौधरी ,पूर्व प्रधान रवि मलिक, ललतेश भसीन, आर एस आनंद,डाक्टर पी जे ऐस अनेजा,हरभजन सिंह सैनी ,अश्वनी सहगल, जे पी ऐस सिद्धू, सचिव गुलशन अरोड़ा,कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी,पीआरओ सेवा सिंह, सीनियर वाईस प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू, उप प्रधान अश्वनी मल्होत्रा, मीडिया चेयरमैन साहिल अरोड़ा,सीनियर लांयन सदस्य एम ऐल गुप्ता,लांयन ऐ के बहल,अमित गुप्ता, ईंजी गुरदीप सिंह, एस विर्क , अरुण वशिष्ट, एन के कांसरा,डाक्टर अमरजीत सैनी ,गुरदीप सिंह, के के बंसल,दिनेश अरोड़ा,भूपेन्द्र सिंह, नत्था सिंह, जगतार सिंह, खुशपाल सिंह, शाम लाल चुग,कुलजीत सिंह, रमेश कुमार कश्यप,कपिल सहगल व अन्य सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए।