धनप्रीत कौर सुरजीत हॉकी सोसायटी के पैटर्न और हरविंदर विर्क वरिष्ठ उपाध्यक्ष

हॉकी की प्रगति में सुरजीत हॉकी सोसायटी का अहम योगदान - धनप्रीत कौर
सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट ने देश में बनाई अलग पहचान - विर्क
जालंधर, 1 अक्टूबर : देश की जानी-मानी सोसायटी सुरजीत हॉकी सोसायटी ने आज पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर को संरक्षक एवं एस.एस.पी. (ग्रामीण) जालंधर के हरविंदर सिंह विर्क को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष लखविंदर पाल सिंह खैरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरीक सिंह पवार, महासचिव सुरिंदर सिंह भापा तथा सचिव रणबीर सिंह टुट ने सोसायटी के संविधान के अनुसार धनप्रीत कौर और हरविंदर सिंह विर्क को इस पद का नियुक्ति पत्र सौंपा गया ।
इस मौके पर जालंधर के पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि सुरजीत हॉकी सोसाइटी के सभी सदस्यों ने पिछले 40 वर्षों में अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है, उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान हॉकी टीम और ओलंपियन सुरजीत सिंह का नाम भी अमर कर दिया है ।
इस बीच, एस.एस.पी (ग्रामीण), जालंधर हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि सुरजीत हॉकी सोसायटी का हॉकी की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है और अब जालंधर देश के प्रसिद्ध सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि हम आगामी टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए समर्थन देंगे.

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)