10:10 Tue, Sep 16, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Sep 16, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

लोकल बाडी विभाग में बड़ा फेरबदल, 18 अधिकारियों व कर्मचारियों का हुआ तबादला

PUBLISH DATE: 16-09-2025

राजेश चौधरी एक बार फिर से होंगे जालंधर के ईओ, सरकार ने जताया विश्वास


जालंधर, 16 सितंबर : आम तबादलों की अंतिम तारीख के मद्देनज़र पूरे प्रदेश के अलग-अलग विभागो में मंगलवार को तबादलों का दौर जारी रहा। लोकल बाडी विभाग के अंदर भी बड़ा फेरबदल करते हुए कुल 18 अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले किए गए। जिसमें 3 ईओ, 2 ट्रस्ट इंजीनियर, 1 सीनियर सहायक, 2 जूनियर सहायक, 5 कलर्क,1  ड्राफ्टसमैन, 1 लेखाकार, 2 जूनियर इंजीनियर, 1 सहायक ट्रस्ट इंजीनियर शामिल हैं। 


ईओ जालंधर के पद पर पहले भी काम कर चुके राजेश चौधरी पर एक बार फिर से सराकर व विभाग ने विश्वास जताते हुए उन्हें जालंधर में बतौर ईओ तैनात किया है। इसके साथ ही बतौर ईओ पटियाला उनके पास अतिरक्ति चार्ज रहेगा।


 


जालंधर के समूह अलाटी सरकार के आभारी, हमारा निवेदन किया स्वीकार - दर्शन सिंह


 


 



 


 


जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट की अलग-अलग स्कीमों के अलाटियों की आवाज़ बनकर लंबे समय से कई अदालतों में उनके केस लड़ने वाले दर्शन सिंह ने कहा कि वह और जालंधर के समूह अलाटी विशेष तौर पर सरकार एवं विभाग का आभार प्रकट करना चाहते हैं। क्योंकि राजेश चौधरी ने हमेशा ही अलाटियों के हक में बिना किसी लालच के काम किया है। और राजेश चौधरी के कारण ही बहुत से अलाटियों को कई साल बाद उनका बनता हक मिल सका है। दर्शन सिंह ने कहा कि हम सबको पूरी उम्मीद है कि पूर्व की भांति इस बार भी राजेश चौधरी अलाटियों को उनका बनता हक दिलाने में हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। 


 


 


 पढ़ें आदेश की कापी