11:25 Tue, Jan 14, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 14, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Cancer मामले में सिद्धू को करना पड़ रहा डॉक्टरों के विरोध का सामना, भेजा गया 850 crore का Legal Notice

PUBLISH DATE: 28-11-2024

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस लीडर (Punjab Congress Leader) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी द्वारा लीगल नोटिस (Legal notice) जारी किया है। नोटिस में सिद्धू को 7 दिनों के भीतर पत्नी नवजोत कौर (Navjot Singh)के कैंसर (cancer) के इलाज के डॉक्यूमेंट (documents) पेश करने के लिए कहा गया। इसी के साथ ऐसा नहीं करने पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी (Chhattisgarh Civil Society) द्वारा 850 करोड़ रुपये (Rs 850 crore) की मांग भी की गई। हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) कर अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के चौथे स्टेज के कैंसर से बिलकुल ठीक होने को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, जिसमें नवजोत सिद्धू ने दावा किया था कि उनकी पत्नी केवल 40 दिनों में बिना किसी मेडिकल ट्रीटमेंट (Medical treatment) या दवाई के ठीक हो गईं है। इस दावे के चलते नवजोत सिंह सिद्धू को अब देशभर के डॉक्टरों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।