पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई; 18 अवैध ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ FIR
न्यूज डेस्कः पंजाब पुलिस ने अवैध ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। जिस कड़ी में 18 और फर्जी ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। आपको बता दें कि अब तक कुल 43 एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है जिसमें अमृतसर, मोहाली, लुधियाना, बठिंडा और अन्य जिलों की कंपनियां भी शामिल हैं। ये ट्रैवल एजेंट बिना आवश्यक लाइसेंस के सोशल मीडिया का उपयोग कर विदेशी नौकरियों के लिए युवाओं को लुभा रहे थे।
नई दर्ज की अवैध ट्रैवल एजेंसियों के नाम :
1. वन पॉइंट सर्विसेज़, एससीओ-15, सेक्टर-115, खरड़, एसएएस नगर।
2. साई एंजल ग्रुप, एससीएफ-02, दूसरी मंजिल, सेक्टर-78, एसएएस नगर।
3. भारत इमिग्रेशन, सेवक पेट्रोल पंप के पास, अमलोह, फतेहगढ़ साहिब।
4. मास्टर माइंड इमिग्रेशन, स्टडी वीज़ा कंसल्टेंट, आनंदपुर साहिब, रूपनगर।
5. एवीपी इमिग्रेशन, बठिंडा।
6. स्काई ब्रिज इमिग्रेशन, बठिंडा।
7. गेटवे इमिग्रेशन, पटियाला।
8. मास्टर इमिग्रेशन, राजपुरा, पटियाला।
9. हम्बल इमिग्रेशन, अमृतसर।
10. द हम्बल इमिग्रेशन, लुधियाना।
11. ईवीएए इमिग्रेशन, लुधियाना।
12. कौर इमिग्रेशन सेंटर, मोगा।
13. शिव कंसल्टेंसी इमिग्रेशन, एफसीआर रोड, अमृतसर।
14. आहूजा इमिग्रेशन, जंडियाला रोड, एचडीएफसी बैंक के पास, तरनतारन।
15. जेएमसी अमृतसर, पहली मंजिल, 100 एफ टी रोड, अमृतसर कॉलोनी, अमृतसर।
16. रुद्राक्ष इमिग्रेशन, एससीओ 15-16, टॉप फ्लोर, फेज 1, मोहाली।
17. यूनिक एंटरप्राइजेज, एससीओ 13, मेगा मार्केट, न्यू सनी एनक्लेव, सेक्टर 123, मोहाली।
18. सैनी एसोसिएट्स (गल्फ जॉब्स एंड यूरोप गल्फ वीज़ा), पहली मंजिल, खन्ना कॉम्प्लेक्स, रूपनगर।
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news