लांयन प्रभजोत सिद्धू बने लांयस क्लब जालंधर के नये प्रधान, नई टीम सहित संभाला कार्यभार

परमजीत सिंह सैनी होंगे सैक्रेटरी, कुलजीत सिंह बने कैशियर और पीआरओ बने सुरेंद्र सिंह
जालंधर, 1 जुलाई : लांयस क्लब जालंधर के वर्ष 2025-26 के लिए नवनियुक्त टीम जिसमें प्रधान प्रभजोत सिद्धू, सैक्रेटरी परमजीत सिंह सैनी, कैशियर कुलजीत सिंह, पीआरओ सुरेंद्र सिंह, ज्वाईंट सैक्रेटरी जगन नाथ सैनी,सीनियर वाईस प्रधान अश्वनी मल्होत्रा, वाइस प्रधान सतबीर सिंह भाटिया व सभी टीम ने लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में आयोजित समारोह के दौरान चार्ज संभाला। पूर्व प्रधान श्रीराम आनंद ने सभी गण्यमान्य व सदस्यों का स्वागत करते हुए व शुभकामनाओं के साथ प्रभजोत सिध्धू को चार्ज सौंपा।
इस मौके पर गवर्नर ऐम्बेंसडर आफ गुडविल जेबी सिंह चौधरी ने कहा, कि प्रभजोत सिध्धू सदैव मानवता की सेवा को समर्पित रहे हैं। प्रभजोत सिध्धू ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम इस वर्ष मानवता की सेवा के ज्यादा से ज्यादा सर्विस प्रोजेक्ट करेंगे। पूर्व प्रधान हरभजन सिंह सैनी ने सभी पूर्व प्रधानों की तरफ से शुभकामनाऐं दी।
लांयन गुलशन अरोड़ा ने मंच संचालन किया। समारोह के बाद नए मैंबर हर्सा ने पहले ही दिन पिंगलवाड़ा मेन में एक क्विंटल राशन भेंट किया। इस मौके पर प्रथम लायंन लेडी रमनदीप कौर सिध्धू,रमनप्रीत कौर, हर्सा सिध्धू,गुरविंदर कौर,रणवीर सिंह सिध्धू,पूर्व गवर्नर जे बी सिंह चौधरी,रीजन चेयरमैन अशवनी सहगल, पूर्व प्रधान रवि मलिक, ऐम पी सिंह , ललतेश भसीन, पी जे एस अनेजा, आर एस आनंद, जीडी कुन्द्रा,जोगिंदर सिंह, आरसी गुलाटी, नरेंद्र भसीन, हरभजन सिंह सैनी, संजीव मड़िया,दिनेश शर्मा, सुरेंद्र कौर चौधरी,मनीष चोपड़ा,सीनियर वाईस प्रधान अश्वनी मल्होत्रा, जॉइंट सैकट्री जगन नाथ सैनी , साहिल अरोड़ा,सीनियर लांयन सदस्य के के बंसल, ऐ के बहल, हर्षवर्धन शर्मा,मोहित सलूजा,खुशपाल सिंह, ईंजी गुरदीप सिंह, त्रिलोचन सिंह,रमेश कुमार कश्यप,छाबड़ा, गुरदीप सिंह ठुकराल, सरवन कुमार अग्रवाल, ईंजी गुरदीप सिंह, बलकार सिंह सैनी,गगनदीप पायलट, लायंस क्लब हास्पिटल डाक्टर व स्टाफ व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)