10:47 Tue, Jan 14, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 14, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

BJP ने संगरूर नगर निगम चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें List 

PUBLISH DATE: 11-12-2024

पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगरूर से अपने 19 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। यह कदम चुनावी रणनीति के तहत उठाया गया है, जिससे पार्टी अपने प्रभाव को मजबूत करने पर ध्यान दे सके। बीजेपी के इस कदम के साथ ही यह चर्चा भी जोर पकड़ रही है कि पार्टी शेष 10 सीटें अकाली दल के लिए छोड़ने पर विचार कर रही है। ऐसा लगता है कि यह रणनीति गठबंधन को मजबूत बनाने और दोनों पार्टियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। इससे पहले, पंजाब बीजेपी ने पटियाला नगर निगम चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी की थी। इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी चुनावों के प्रति गंभीरता से तैयारी कर रही है और अपने उम्मीदवारों को समय रहते मैदान में उतारने के लिए सक्रिय है।