IAS Story: 5 आईएएस महिला अधिकारी जिन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी में सफलता हासिल की

IAS Story: आईएएस टीना डाबी सोशल मीडिया पर 'सेलिब्रिटी' आईएएस ऑफिसर के नाम से मशहूर हैं.
22 साल की उम्र में, डाबी ने 2015 में यूपीएससी में सफलता हासिल की और एआईआर 1 प्राप्त की.
टीना डाबी राजस्थान के जैसलमेर में जिला मजिस्ट्रेट का पद संभालती हैं.
स्मिता सभरवाल, सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर वुमेन से वाणिज्य स्नातक हैं. जब वह 22 साल की थीं, तब उन्होंने 2000 में यूपीएससी सीएसई पास की. उन्होंने परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की.
जब वह केवल 22 वर्ष की थीं, तब अनन्या सिंह ने यूपीएससी परीक्षा पास की. उन्होंने 2019 यूपीएससी परीक्षा में 51वां स्थान प्राप्त किया. अनन्या सिंह, एक आईएएस अधिकारी, वर्तमान में पश्चिम बंगाल में नियुक्त हैं.
2007 यूपीएससी परीक्षा में, आईएएस स्वाति को 260 की अखिल भारतीय रैंक प्राप्त हुई. वह बैच की सबसे कम उम्र की आईएएस थीं. फिर उन्हें मध्य प्रदेश कैडर प्राप्त हुआ.
सिमी किरण
आईआईटी बॉम्बे से स्नातक और यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास करने वाली ओडिशा की सबसे कम उम्र की महिलाओं में से एक, ने 2019 में ऐसा किया. उन्होंने परीक्षा में 31- एआईआर हासिल की.

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)