10:21 Tue, Sep 16, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Sep 16, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

प्रधानमंत्री जी, यह नया फंड नहीं, पंजाब का ही पैसा है; राज्य के 60,000 करोड़ रोककर 1600 करोड़ देना कैसा न्याय?: दीपक बाली

PUBLISH DATE: 10-09-2025

मान सरकार ने मृतकों को दिए 4 लाख, मोदी जी ने सिर्फ 2 लाख देकर किया पंजाबियों का अपमान: दीपक बाली


हवाई सर्वे और कोरी घोषणाएं पंजाब का दर्द कम नहीं करेंगी, भाजपा बाढ़ पर भी ओछी राजनीति कर रही है: दीपक बाली


चंडीगढ़, 9 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे और 1600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा को आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब के लोगों के साथ भद्दा मज़ाक करार दिया है। 


'आप' के राज्य महासचिव दीपक बाली ने प्रधानमंत्री के दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब पंजाब बाढ़ में डूब रहा था, तब प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार चुप बैठी थी, और अब महीने भर बाद हवाई सर्वे करके पंजाब के लोगों की तकलीफ़ों पर अपनी राजनीति चमकाने आ गए।


दीपक बाली ने 1600 करोड़ के पैकेज को आंखों में धूल झोंकने वाला बताया और कहा कि यह कोई अहसान नहीं बल्कि पंजाब का हक़ है। 


यह बेहद शर्मनाक है कि केंद्र सरकार पंजाब का 60,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बकाया दबाकर बैठी है और पंजाब के ही पैसे को राहत बताकर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है। अगर प्रधानमंत्री सच में पंजाब का भला चाहते हैं, तो घोषणाएं करने की बजाय हमारा बकाया पैसा तुरंत जारी करें।


दीपक बाली ने मृतकों के लिए घोषित मुआवज़े की राशि की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बाढ़ में जान गँवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता दी, लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने सिर्फ 2 लाख रुपये की राशि की घोषणा करके पंजाब के लोगों का अपमान किया है। क्या भाजपा की नज़र में पंजाब के लोगों की जान की कीमत इतनी कम है?


उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी पुरानी केंद्रीय योजनाओं के नाम पर मदद का ऐलान करना महज़ एक छलावा है, ताकि मदद लेने के लिए राज्य सरकार को अनगिनत दिशा-निर्देशों और रिपोर्टों की प्रक्रिया में उलझाया का सके। जबकि मान सरकार ने "जिसका खेत, उसकी रेत" और 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवज़े जैसी सीधी और तत्काल राहत की घोषणा की है। 


दीपक बाली ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे का मकसद लोगों को राहत देना नहीं, बल्कि आपदा में अपनी राजनीति चमकाना है। आम आदमी पार्टी की सरकार और हमारा संगठन पहले दिन से लोगों के साथ ज़मीन पर खड़ा है।