10:20 Sat, Oct 25, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Oct 25, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

लुधियाना में चोरी के आरोपी परिवार को मुंह काला कर गलियों में घुमाया, गले में डाली तख्तियां 

PUBLISH DATE: 22-01-2025

लुधियाना से एक दिलदार की खबर सामने आई है। यहां एक परिवार के चार सदस्यों को चोरी के आरोप में फैक्टरी मालिक ने पकड़ लिया था। इसके बाद उसने अपने गुस्से का इज़हार कर एक दुखदार कार्य किया। परिवार के चार सदस्य एक फैक्टरी में काम करते थे, लेकिन फैक्टरी मालिक ने उनका चोरी करने का मामला लगाया। 


इसके बाद उसने फैक्टरी के अंदर से ही परिवार के चारों के मुंह काले कर दिए। इसके अलावा, सभी के गले में एक तख्ती डाली गई, जिस पर लिखा था - 'मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मानता हूं।' तख्ती पर नीचे प्रत्येक का नाम लिखा गया था। इस पूरे घटनाक्रम को आसपास के लोग देखकर वीडियो बनाते रहे।