10:50 Mon, Apr 28, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Mon, Apr 28, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

ये खूबसूरत IAS टीना डाबी की तरह झेल चुकी तलाक का दुख, UPSC में हासिल की 16वीं रैंक

PUBLISH DATE: 23-03-2024

यूपीएएसी परीक्षा को देश का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है।


अनन्या के आगे ये परीक्षा कुछ भी नहीं थी, इन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की।


 


rb


 


अनन्या दास का जन्म 15 मई 1992 को पश्चिम बंगाल में हुआ।


अनन्या दास बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज रही हैं।


 


gb


 


Ananya Das ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की हुई है।


अनन्या दास ने पहले प्रयास में 16वीं रैंक लाकर सफलता हासिल की।


 


df


 


Ananya Das 2015 बैच की गुजरात काडर की आईएएस अफसर हैं।


बता दें कि वो कटक म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर के पद पर रह चुकी हैं।


 


fb


 


अनन्या दास अपने बैच की टॉपर टीना डाबी की तरह तलाक का दर्द झेल चुकी हैं।


Ananya Das ने दूसरी आईएएस चंचल राणा से की 2014 बैच के आईएएस अधिकारी है।