सिख धर्म के खिलाफ की गई आपत्तीजनक टिप्पणी काे लेकर पूर्व पार्षद राेहन सहगल ने मांगी माफी !
देर रात फेसबुक पर हुए लाईव, कहा "मैं हूं डिप्रैशन में, जीवन लीली समाप्त करने की कर चुका हूं काेशिश, अनजाने में हुई गलती, मुझे माफ कर दिया जाए" !
पूर्व पार्षद रोहन सहगल (EX-COUNCILLER ROHAN SEHGAL) द्वारा प्रापर्टी काराेबारी (PROPERTY DEALER) काे घेरने की धमकी (THREATENING) देने एवं उसकी पगड़ी उतारने जैसी आपत्तीजनक बात करने के मामले में उस समय नया माेड़ आया, जब देर रात (LATE NIGHT) पूर्व पार्षद रोहन सहगल ने फेसबुक (FACEBOOK) पर लाईव (LIVE) हाेकर अपने किए पर माफी (APPOLOGISED) मांग ली। फेसबुक लाईव में भावुक (EMOTIONAL) हाेकर राेहन सहगल ने कहा कि रविंदर सिंह अनेजा उसके बड़े भाई समान हैं। कहा कि मैं खुद काफी परेशान चल रहा हूं। मैंने रविंदर सिंह के द्वारा अपनी बिल्डिंग (BUILDING) किराये पर दी थी। जिसका किराया पिछले 4 महीने से नहीं दिया गया। न ताे बिजली-पानी का बिल भी दिया गया। मेरे ऊपर वित्तीय संकट (FINANCIAL CRUNCH) आ गया था। मैं कई दिन उन्हें फाेन करता रहा, मगर उन्हाेंने फाेन नहीं उठाया। मैं मानता हूं कि वह ताे केवल एक ब्राेकर (BROKER) थे, उन्होंने मेरा फाेन ब्लाक (BLOCKED PHONE) कर दिया।
राेहन ने कहा कि उनके पास 32 बाेर की रिवाल्वर (32 BORE REVOLVER) है, और कई बार उन्हाेंने खुद काे गोली मार के सुसाईड (SUICIDE) करने की काेशिश भी की थी। मेरा और मेरे परिवार का पालन-पाेषण इसी बिल्डिंग के किराये पर निर्भर था। मुझे इतना ज्यादा धमकियां न दी जाएं, कि मैं अपनी जीवन-लीला ही समाप्त कर लूं। मैं मानता हूं कि मैं गुनेहगार हूं, पर मुझे व मेरे परिवार काे मेरे बच्चाें काे गालियां न निकाली जाए, मैं खुद हफ्ते में 2 बार दस्तार बांधता हूं, इसलिए कैसे मैं किसी का अपमान कर सकता हूं। मैं पूरे सिख समाज से माफी मांगता हूं, मुझे जाे चाहे सज़ा दे दी जाए, मैं उसके लिए तैयार हूं। उन्हाेंने कहा कि मैं माडल टाऊन मार्किट का प्रधान (PRESIDENT OF MODEL TOWN MARKET) रहा हूं और हर साल कीरतन दरबार भी सजाता रहा हूं। मैं महाराज का सेवक हूं, मुझे माफ किया जाए।
वैसे इस बात की जानकारी भी आ रही है कि फेसबुक पर माफी मांगने के बाद अब राेहन सहगल सिख समाज के पास निजी तौर पर जाकर भी अपनेे किए का पछतावा जताकर माफी मांग सकते हैं, जिसके बाद यह मामला जल्दी ही पूरी तरह से खत्म भी हाे सकता है।
क्या है मामला, कैसे आया था सामने, क्या है वह आडियाे - जिसकाे लेकर खड़ा हुआ था पूरा विवाद ?
यहां बताने लायक है कि जालंधर में लंबे समय से प्रापर्टी का काराेबार करने एवं समाज के हर वर्ग में अपनी एक अलग पहचान एवं अच्छी पैठ रखने वाले प्रापर्टी काराेबारी रविंदर सिंह अनेजा के पास राेहन सहगल ने एक वायस मैसेज उनके व्हायसएप पर भेजा, जिसमें न केवल उनकाे ठग कहा, बल्कि सीधे तौर पर धमकाते हुए उन्हें जब भी मिलेंगे ताे घेरने एवं उनकी पगड़ी उतारने जैसे बेहद आपत्तीजनक एवं धार्मिक भावनाओं काे आहत पहुंचाने वाले शब्द तक कह डाले थे।
रविंदर सिंह अनेजा ने जब आडियाे सुना ताे उनके पैराें तले ज़मीन ही खिसक गई और उन्हाेंने अपने सिख समाज के कुछ ओहदेदाराें काे उक्त वायस आडियाे भेजकर राेहन सहगल की इस गलत हरकत से अवगत करवाया। इसी बीच उनका एक ग्रुप में भेजा गया आडियाे किसी ने लीक कर दिया और यह न केवल शहर बल्कि पूरे मीडिया की सुर्खियां बन गया।
यहां यह भी बताने लायक है कि कुछ दिन पहले भी राेहन सहगल का नाम मीडिया में खुब आया था, हालांकि उसमें उनका काेई कसूर नहीं पाया गया, मगर उनके चीमा नगर वाले घर में एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी। जिसकाे लेकर भी शहर में कई तरह की चर्चाएं छिड़ गई थी।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news