09:20 Mon, Apr 29, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Mon, Apr 29, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

Punjab News: पंजाब के जालंधर में श्री केदारनाथ लंगर कमेटी की हुई मीटिंग, चन्द्रशेखर महाजन को कमेटी का मुख्य संरक्षक किया नियुक्त 

PUBLISH DATE: 29-03-2024

Punjab News: पंजाब के जालंधर में श्री केदारनाथ लंगर कमेटी की मीटिंग चैयरमैन जनेश अरोड़ा की रहनुमाई एवं अध्यक्ष सजीव शर्मा की अध्यक्षता में एक स्थानीय होटल में हुई जिसमें सर्वसम्मति से श्री चन्द्रशेखर महाजन जी को कमेटी का मुख्य संरक्षक नियुक्त किया


श्री केदारनाथ लंगर कमेटी रजि जालन्धर के महासचिव जतिंदर अरोड़ा ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम बारह ज्योतिर्लिंग में से एक हैं एवं उत्तराखंड के चारधाम में शामिल है और शिवपुराण की कोटीरुद्र संहिता में लिखा है कि पुराने समय में बदरीवन में विष्णु भगवान के अवतार नर-नारायण पार्थिव शिवलिंग बनाकर रोज पूजा करते थे नर-नारायण की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव यहां प्रकट हुए शिव जी ने नर-नारायण से वरदान मांगने के लिए कहा तब नर-नारायण ने वरदान मांगा कि भगवान शिव जी हमेशा यहीं रहें, ताकि अन्य भक्तों को भी भगवान शिव जी के दर्शन आसानी से हो सके ये बात सुनकर भगवान शिव जी ने कहा कि अब से वे यहीं रहेंगे और ये क्षेत्र केदार क्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध होगा इस लिए कहा जाता है कि सभी शिव भक्त सच्चे मन से से एक बार श्री केदारनाथ धाम के दर्शन हेतु जरूर आते हैं ताकि भगवान भोले शंकर जी के दर्शन कर सकें 


श्री केदारनाथ लंगर कमेटी के लंगर के सीनियर उपाध्यक्ष डाक्टर पंकज गुप्ता एवं उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्री केदारनाथ लंगर कमेटी रजि जालन्धर कीं तरफ से श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग सोनप्रयाग में छठा विशाल भण्डारा 08 मई 2024 से 15 जून 2024 तक लगाया जा रहा हैं 


कमेटी के उपाध्यक्ष सुरिंदर गुप्ता एवं उपाध्यक्ष कपिल कोहली ने बताया कि भण्डारे में यात्रियों की सेवा में दिन-रात निशुल्क शुद्ध वैष्णव भोजन, पराठा, गर्म चाय, गर्म दूध, बिस्कुट-रस आदि के साथ साथ यात्रियों के ठहरने के लिए गर्म कंबल एवं निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था रहेंगी जिसमें जरूरतमंद यात्रियों को फ्री दवाइयां भी दी जाएगी 


कमेटी के संगठन सचिव शिव सूद एवं सचिव अतुल अरोड़ा ने बताया कि भण्डारे के लिए कमेटी के सदस्यों की तरफ से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले भक्तों के साथ साथ शहर के मन्दिर कमेटियों एवं धार्मिक संस्थाओ से सम्पर्क किया जा रहा हैं और जल्द ही शहर में एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया जाएगा


कमेटी के सचिव जोनी वढेरा एवं वासु ने बताया कि भण्डारे में रात्रि में दर्शन करके आने वाले यात्रियों की समस्या को दूर करने के लिए इस बार भण्डारा स्थल से लेकर बाजार तक पूरी लाइट्स लगाई जाएगी जिस से रात्री में किसी भी यात्री को कोई परेशानी ना हो 
कमेटी के कोषाध्यक्ष जतिंदर कुमार एवं लंगर इंचार्ज वरिदंर पाल बंटी ने बताया कि श्री केदारनाथ लंगर कमेटी रजि जालन्धर कीं तरफ से शहर में मई के पहले हफ्ते शिव विवाह /शिव संध्या का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है और उसी समय लंगर के ट्रक रवाना किए जाएंगे
मीटिंग में विशेष रूप से प्रोफेसर कस्तूरी लाल, मास्टर जसवंत राये के इलावा रोहित, मानस आदि उपस्थित थे