01:13 Mon, Apr 29, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Mon, Apr 29, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

मां को खोया लेकिन अपने लक्ष्य पर रखा फोकस मिलिए चीनी मिल वर्कर की बेटी IAS अंकिता चौधरी से

PUBLISH DATE: 29-03-2024

अंकिता चौधरी एक छोटे से कस्बे में रहने वाली थीं, जो हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित था।


वि

बचपन से ही उनका दिमाग पढ़ाई में काफी तेज था और उन्हें शिक्षा में दिलचस्पी थी।


्न


उनके पिता एक चीनी मिल में काम करते थे, वो मध्यमवर्गीय परिवार थी।


्न


अंकिता ने ग्रेजुएशन के दिनों में ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का संकल्प लिया था।


ेम


उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद ही पूरी तरह से यूपीएससी की तैयारी शुरू की।



ेम


इस दौरान उनकी माँ की एक दुर्घटना में निधन हो गया था।


ेम


अंकिता ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की IAS बनने का सपना पूरा किया।


ेम