10:17 Mon, Apr 29, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Mon, Apr 29, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

IAS Tina Dabi: IAS टीना डाबी इतने घंटे करती थीं स्टडी, टाइम टेबल हो गया वायरल

PUBLISH DATE: 29-03-2024

 IAS Tina Dabi: टीना डाबी की कहानी वाकई इन्स्पायरिंग है। 2015 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया और उसके बाद उन्हें देश की सबसे चर्चित आईएएस बनने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने राजस्थान कैडर को चुना और कलेक्टर पद पर तैनात हो गईं। अब वह मां बनने वाली हैं, और इस महत्वपूर्ण अवसर पर उनका टाइम टेबल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।उन्होंने अपने सफलता के पीछे का रहस्य भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिन में 11 घंटे तक अध्ययन करने को ध्यान दिया। इस टाइम टेबल में उन्होंने एक घंटा सोशल मीडिया पर भी दिया, जो उन्हें मनोरंजन का समय देने में मदद करता था। वे करंट अफेयर्स के साथ-साथ अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए दैनिक समाचार पत्र पढ़ती थीं।


उन्होंने यूपीएससी के उम्मीदवारों को टिप्स देते हुए भी बताया कि उन्हें अपने वैकल्पिक विषय को भी बुद्धिमानी से चुनना चाहिए। टीना डाबी ने अपना टाइम-टेबल और स्टडी शेड्यूल बनाया था, जिसे वह पूरी ईमानदारी से पालती थीं। उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और उन्हें देशवासियों के बीच आदर और सम्मान के पात्र बना दिया है।