लायंस क्लब जालंधर ने प्रयास स्कूल में दिए खाद्य पदार्थ !

जालंधर, 21 अगस्त : लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए वीरवार को प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में प्रोजेक्ट फूड फार हंगर के तहत दिव्यांग बच्चों के स्कूल प्रयास में बच्चों को फल,स्वीट्स भेंट किए और दोपहर का भोजन करवाया। इस प्रोजेक्ट में सैक्ट्री लांयन परमजीत सिंह सैनी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
पूर्व प्रधान हरभजन सिंह सैनी ने बताया कि प्रयास स्कूल में बेसहारा करीब 35 बच्चे रहते हैं। इन सबको हम सभी की बहुत जरूरत है। इस समय देश,समाज की सेवा ही हमारा धर्म है, समाज में जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करना ही हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य है।
सभी लायंस सदस्यों ने सैक्ट्री परमजीत सैनी को उनके बेटे गुरवीर सैनी व साहिब वीर सैनी के जन्मदिन की बधाई दी।
इस मौके पर पूर्व प्रधान हरभजन सिंह सैनी, सैक्रेटरी परमजीत सिंह सैनी, दमनजीत कौर, साहिब वीर सैनी, गुरवीर सिंह सैनी, ट्रेजियर कुलजीत सिंह, पीआरओ सुरेंद्र सिंह, जॅयांट सैकट्री जगन नाथ सैनी, खुुशपाल सिंह, रमेश कुमार कश्यप व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)