01:57 Fri, Apr 25, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Apr 25, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पत्रकार और पत्रकारिता के स्तर पर चिंता जताई, एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया

PUBLISH DATE: 15-04-2025

प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने सदस्यों को दिए आईकार्ड और स्टिकर


वरिष्ठ पत्रकारों सहित 41 नए सदस्य पेमा से जुड़े, गिनती 200 पार हुई


जालंधर : प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (पेमा) की तरफ से 15 अप्रैल दिन मंगलवार को सर्किट हाउस में मेंबर्स को आईकार्ड और स्टिकर देने के लिए मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता प्रधान सुरिंदर पाल और जनरल सेक्रेटरी अश्वनी खुराना ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सदा के लिए बिछड़ गए साथियों स्वदेश ननचाहल जी, गुरदीप सिंह पापी जी और रमेश नैय्यर के सुपुत्र पूजन नैय्यर जी  को श्रद्धांजलि भेंट करके की गई। सभी साथियों ने दो मिनट का मौन रखा।
मंच संचालक राजेश थापा ने मीटिंग का एजेंडा रखा और सभी से सुझाव मांगे। युवा पत्रकारों का मार्गदर्शन करने के लिए वरिष्ठ वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस मौके पंजाबी जागरण के न्यूज एडिटर सुशील खन्ना, चीफ सब एडिटर अरुणदीप, वरिष्ठ उप संदापक संदीप शर्मा, पीटीएस इंचार्ज जतिंदर शर्मा, रमन मिर, विनायपाल जैंद,महिला पत्रकारों में नवप्रिया व अन्य साथियों का सम्मान किया गया। पंजाबी जागरण के न्यूज एडिटर सुशील खन्ना, पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार एवं पेमा के जनरल सेक्रेटरी अश्वनी खुराना, पोर्टल खब्रिस्तान के संचालक रमन मीर और पंजाबी जागरण के चीफ सब एडिटर अरुणदीप ने अपने विचार रखे। खास बात है कि वरिष्ठ पत्रकारों सहित 41 नए सदस्य पेमा से जुड़े और अब एसोसिएशन के साथियों की कुल गिनती 200 से पार हो गई है।
पंजाबी जागरण के न्यूज एडिटर सुशील खन्ना ने परानी और नई पत्रकारिता में फर्क बताया। उन्होंने कहा कि पहले फैक्स, हाथ से छपाई, प्रिंट आदि जैसी कई प्रक्रियाएं होती थीं, अब सब कुछ काफी आगे बढ़ गया है। एडवांस हो गया है। ऐसे में हमारे साथी आगे बढ़ने की होड़ में काफी गलतियां भी कर रहे हैं। हालांकि प्रिंट मीडिया को एक दस्तावेज माना जाता है और प्रिंट मीडिया के साथी इस बात का ध्यान रखते हैं। डिजिटल यानी पोर्टल संचालक साथी भी इसको लेकर सचेत हैं, फिर भी कुछ साथी गलती कर जाते हैं। उन्हें अपनी खबर की अहमियत समझनी होगी। अब यहां प्रिंट मीडिया के साथियों के लिए भी एक संदेश है कि प्रिंट में जो गलती हो गई, उसे सुधारा नहीं जा सकता, लेकिन डिजिटल के पास इसमें पूरी गुंजाइश है। वे खबर प्रकाशित करने के बाद उसे संशोधित कर सकते हैं। ऐसे में दोनों के लिए बराबर जिम्मेदारी है कि वो अपने काम को पुख्ता रखें।
खब्रिस्तान के संचालक रमन मीर ने कहा कि पत्रकारिता के लिए एक संकट खड़ा होता जा रहा है कि इस फील्ड में नए लोग आ ही नहीं रहे। जो लोग जुड़ रहे हैं, उन्हें अपडेट करने की जरूरत है। उन्हें इस फील्ड के बारे शिक्षित हमारा दायित्व है। इसलिए हम सबको एक-दूसरे का हाथ पकड़ना होगा। एसोसिएशन को चाहिए कि नए साथियों को अपडेट करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाए। सेमिनार आदि करवाए जाएं, जो पत्रकारिता की बारीकियां समझा सकें। ऐसा करके ही हम अपने क्षेत्र को बड़े संकट से उबार सकते हैं।
पंजाबी जागरण के चीफ सब एडिटर अरुणदीप ने एकजुटता पर जोर दिया। साथ ही एजुकेशन प्रति गंभीर बातें बताईं। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे साथ नए जुड़े हैं, उन्हें हमसे कई उम्मीदें हैं। हमें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है। सबको चाहिए कि अपने साथियों को खबरों और उनके काम के बारे में निपुण बनाएं।
पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार एवं पेमा के जनरल सेक्रेटरी अश्वनी खुराना जी ने कहा कि जब हमारा समय था, तब टेक्नोलॉजी इतनी हाई नहीं थी। हाथों से लिखना पड़ता था। फिर फैक्स टैलीप्रिंटर आए। अब तो साइन किए ही कई कई महीने बीत जाते हैं। टेक्नोलॉजी ने महारत दी है तो साथ ही नुकसान भी हुआ है। हमारे कई साथी इस टेक्नोलॉजी का यूज की बजाय मिस-यूज कर रहे हैं। आगे निकलने की दौड़ में सबका नुकसान हो रहा है। डिजिटल मीडिया ने टेक्नोलॉजी का सबसे ज्यादा मिसयूज किया है। पेमा एक ऐसी संस्था है, जिसने पत्रकारों का कद बरकरार रखा है।
इस मौके दैनिक भास्कर के डिप्टी न्यूज एडिटर मनदीप शर्मा, सीनियर पत्रकार वारिस मलिक, पंजाबी जागरण से कमलजीत सिंह कलसी, उप संपादक सुखविंदर सुखी, राकेश गांधी, रोज़ाना भास्कर व पेमा के उप प्रधान हरीश शर्मा,विनाय पाल, पेमा के खजांची रमेश गाभा, राजेश थापा, हॉट न्यूज इंडिया से कुमार अमित, जालंधर सिटी लाइव से रमेश नय्यर, पंजाब केसरी के सीनियर पत्रकार भूपिंदर रता,
पंजाब केसरी के सीनियर फोटोग्राफर अरुण ठाकुर राजू, पंजाब केसरी के पत्रकार अमित शोरी, पेमा के उप प्रधान अमित कोहली, दैनिक सवेरा से विशाल मट्टू,उप प्रधान कुश चावला, उप प्रधान संदीप शर्मा, खब्रिस्तान से गगन वालिया, जसपाल कैंथ, विष्णु, गोल्डी जिंदल, दैनिक जागरण से कमल किशोर, शाम सहगल, शशि कांत,सुनील चावला, सनी सहगल, कपिल ग्रोवर, गौरव ग्रोवर, महिला पत्रकार नवप्रिया, दीपक शर्मा लाडी, विशाल मित्तल, भारत भूषण नंनचहल, हेमंत शर्मा, ज्योति प्रकाश, विशाल कोहली, जे एस सोढ़ी, अमर उजाला से पत्रकार मनमोहन सिंह व अन्य मौजूद रहे।