09:08 Sat, Apr 27, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Apr 27, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

IAS Renu Raj: डॉक्टरी छोड़ IAS बनीं रेनू राज हासिल की 2 रैंक, जानिए इनकी सफलता की कहानी

PUBLISH DATE: 28-03-2024

IAS Renu Raj: हर साल लाखों भारतीय यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं, लेकिन यूपीएससी परीक्षा पास करना आसान नहीं है। यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल, पूरे भारत से लाखों आईएएस उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा देते हैं, और उनमें से केवल 900 ही इसे पास करने में सफल होते हैं।


Success Story: IAS बनने के लिए छोड़ी डॉक्टरी, रेनू राज ने ऐसे हासिल की  दूसरी रैंक - success story of dr renu raj ias officer dr renu raj biography  – News18 हिंदी


आज हम एक ऐसे आईएएस अधिकारी की कहानी बताएंगे, जो पेशे से एक डा. रही हैं, लेकिन इनका सपना यूपीएससी परीक्षा पास करने का था, उनका नाम है डॉ. रेनू राज। रेनू राज ने डाॅक्टरी की पढ़ाई के बाद एक सर्जन के रूप में काम किया, लेकिन वे हमेशा से एक सिविल सेवा अधिकारी बनने का सपना रखती थीं। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए सर्जनी का काम छोड़ दिया।


Success Story : पहले प्रयास में सर्जन से बनीं IAS अफसर, कुछ ही महीने की  तैयारी में हासिल की दूसरी रैंक - success story of doctor renu raj surgeon  turned ias officer upsc 2 rank first attempt – News18 हिंदी


रेनू राज का शिक्षा का सफर केरल के कोट्टायम से शुरू हुआ था, जहाँ उन्होंने सेंट टेरेसा हाई स्कूल से पढ़ाई की। उनका अगला कदम कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा की पढ़ाई था। रेनू राज ने सर्जन के रूप में काम करते समय भी यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। उन्होंने एक दिन का समय निकालकर तैयारी की और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठिनाइयों का सामना किया।


ias dr renu raj got married with Sriram Venkataraman smzs | IAS Dr Renu Raj:  देश की सबसे खूबसूरत IAS रेनू राज ने की दूसरी शादी, देखें तस्वीरें


यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद इन्होंने श्रीराम वेंकटरमन से शादी की। बता दें कि रेनू राज पहले ही प्रयास में टॉप किया। आज, वे केरल के अलाप्पुझा जिले में जिला कलेक्टर के पद पर काम कर रही हैं।