" निधि आपके निकट 2.0" कार्यक्रम 27 को होगा आयोजित
PUBLISH DATE:
19-11-2024
_11192024073117.png)
भविष्य निधि से सम्बंधित शिकायतों के निपटान हेतु इस माह का " निधि आपके निकट 2.0" कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 27-11-2024 (बुधवार) को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, जालंधर के अधीन सभी जिलों में निम्न स्थानों आयोजित किया जा रहा है :-
समय-सारणी :- सुबह 09:00 से शाम 05:30 तक
स्थान:-
1.जिला जालंधर – मैसर्स मैरीटन होटलियर्स प्राइवेट लिमिटेड, एससीओ 13, पहली मंजिल, मीठापुर रोड, जालंधर-144001
2.जिला नवांशहर - मैसर्स एचएमपी होटल प्राइवेट लिमिटेड, बंगा रोड, सीआईए कार्यालय के पास, नवांशहर
3.जिला होशिअरपुर - मैसर्स हॉकिन्स प्रेशर कुकर प्राइवेट लिमिटेड, फगवाड़ा रोड, होशियारपुर-146001 (पंजाब)
4.जिला कपूरथला - मैसर्स ईएसएस ईएसएस के इंजीनियरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, फैक्ट्री एरिया, कपूरथला
उक्त कार्य क्रम में कर्मचारियों / नियोक्ताओं की शिकायतें जिला नोडल अधिकारी द्वारा सुनी जाएगी। कोई भी सदस्य/नियोक्ता पीएफ संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए इस कार्यक्रम में भाग ले सकता है। यह कार्यक्रम हर महीने के 27वें दिन आयोजित किया जाता है और अगर 27 तारीख को कोई सरकारी अवकाश/ शनिवार/ रविवार हो, तो यह कार्यक्रम अगले कार्य दिवस पर आयोजित किया जाता है ।

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)