11:14 Tue, Apr 29, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Apr 29, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Tushar Singla IAS Success Story: IPS पत्नी का बैग ट्रिप पर उठाया , इंजीनियर से IAS बने तुषार सिंगला पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट

PUBLISH DATE: 19-03-2024

Tushar Singla IAS Success Story: IPS पत्नी का बैग ट्रिप पर उठाया , इंजीनियर से IAS बने तुषार सिंगला पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट


Tushar Singla IAS Success Story: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी की जोड़ी आम जनता के बीच काफी चर्चा में है। टुषार सिंगला एक सफल इंजीनियर थे, जो बाद में सरकारी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर आईपीएस बने। उनकी पत्नी, आईपीएस नवजोत सिमी भी डॉक्टर थीं, लेकिन उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए आईपीएस की तैयारी की और सफलता प्राप्त की।


 



तुषार और नवजोत की साथ-साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, और लोगों को उनके जीवन की रोमांचकारी कहानी से खुशी मिलती है। उनकी प्यार भरे झगड़ों से लेकर मुस्कानें, दोनों का संबंध दिलों में एक अलग सा जगह बना लेता है।


 



इनके विदेश यात्रा की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाती हैं। वहां के सुंदर वातावरण और साथ-साथ खिचे गए प्यार भरे फोटोज लोगों को दिलचस्प लगते हैं। हास्यास्पद कमेंट्स उनके इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स पर देखने को मिलते हैं, जो उन्हें आनंद देते हैं।


 



 


आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी की साथ-साथ की फोटोज को देखकर लोगों को खुशी और प्रेरणा मिलती है।