IAS Aishwarya Sheoran: कई बॉलीवुड हसीनाओं को खूबसूरती में मात देती है ये अफसर, मॉडलिंग छोड़ कर बन गई IAS

IAS Aishwarya Sheoran: देश की प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं और UPSC परीक्षा देते हैं।
वहीं देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की परीक्षा को माना जाता है।
आज हम आपको एक ऐसी अफसर की सफलता की कहानी बता रहे हैं, जो मॉडलिंग छोड़ कर UPSC की तैयारी करने में लग गईं. दरअसल हम साल 2018 में IAS बनीं ऐश्वर्या श्योराण की बात कर रहे हैं. IAS ऐश्वर्या श्योराण फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं.
उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा क्रैक की थी. मां ने ही उनका नाम एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा था. कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद ऐश्वर्या श्योरण ने अपनी मां का सपना पूरा करने का मन बनाया.
इसके लिए उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रुख किया और साल 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश बनीं.
इसके बाद वह साल 2015 में मिस दिल्ली बनीं और फिर साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. फेमिना मिस इंडिया 2016 में वह फाइनलिस्ट में भी रहीं.
इसके बाद ऐश्वर्या ने मॉडलिंग करियर छोड़कर IAS की तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने 10 महीने घर पर ही रहकर पढ़ाई की और बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा क्लियर कर दी.
पहले ही प्रयास में उन्हें 93वीं रैंक मिली थी. आपको बता दें कि ऐश्वर्या श्योराण सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.

Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news

_11212022062429.webp)