04:17 Thu, Mar 28, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Mar 28, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

टिप्पणियां को लेकर जालंधर में ईसाई भाई चारे ने किया रोष प्रदर्शन

PUBLISH DATE: 17-10-2022

जालंधरः कुछ दिन पहले सिख संगठन वारिस पंजाब के प्रमुख अमृतपाल ने ईसाई धर्म पर कुछ टिप्पणियां की थी। जिसके रोष में आज जालंधर में अलग-अलग जिलों से ईसाई धर्म के लोग जालंधर के पीएपी चौक पर पहुंचे और चौक के एक साइड पर रोष प्रदर्शन करने लगे। बता दे पहले  उनके द्वारा नेशनल हाईवे जाम करने की बात कही गई थी, लेकिन कल रात पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल लिया और वह चौक के एक साइड पर बैठकर ही रोष प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान ईसाई धर्म के प्रमुखों की बातचीत पुलिस अधिकारियों के साथ चल रही थी और उन्हें आश्वासन भी दिया गया था कि उनकी बात पुलिस अपने उच्च अधिकारियों के साथ करवाएगी। जिस पर वह लोग मान भी गए थे। लेकिन कुछ देर बाद कुछ लोग एकदम से भड़क गए और वह नेशनल हाईवे जाम करने के लिए भागे, लेकिन पुलिस ने उन्हें PAP चौंक के पास रोक लिया और  वह सब वही पर बैठकर  जमकर नारेबाजी करने लगे, जिस वजह से लुधियाना से जालंधर शहर के अंदर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया था, लेकिन पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद वह लोग पीएपी चौक से उठ गए।


हमारा प्रदर्शन सिख भाईचारे के खिलाफ नहींः गौरव मसीह
इस दौरान रोष प्रदर्शन कर रहे जतिंदर मसीह गौरव ने कहा कि हमारा प्रदर्शन सिख भाईचारे के खिलाफ नहीं है, सिर्फ सिख संगठन वारिस पंजाब के प्रमुख अमृतपाल के खिलाफ है, जिसने प्रभु यीशु पर विवादित टिप्पणी की है। आगे उन्होंने कहा की उनके पास अधूरा ज्ञान है  और अधूरा ज्ञान सेहत के लिए हानिकारक होता है । उन्होंने कहा कि अमृतपाल पर बनती कार्रवाई की जाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो ईसाई भाईचारे की तरफ से मीटिंग करने के बाद बड़ा कदम उठाया जाएगा।


इस मौके पर डीसीपी जसकरणजीत सिंह तेजा ने कहा कि जब इस तरह के बड़े प्रोटेस्ट होते हैं तो बीच मे से कुछ लोग मामला भड़काने की कोशिश करते हैं। उन्हीं लोगों द्वारा पीएपी चौक बंद किए जाने की कोशिश की गई थी, लेकिन कुछ ही समय में हमने उन्हें समझा लिया  और वह लोग उठ गए। उन्होंने कहा कि हम ने आश्वासन दिया है कि हम उनकी बात अपने उच्च अधिकारियों के साथ करवाएंगे और आगे जो भी होगा वह बता दिया जाएगा।