05:26 Wed, Jul 30, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jul 30, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

मीडिया क्लब के प्रधान एवं सीनियर पत्रकार गगन वालिया के माता जी का निधन, पढ़े

PUBLISH DATE: 14-06-2025

जालंधर, 14 जून : मीडिया क्लब के प्रधान व सीनियर पत्रकार गगन वालिया की पूज्यनीय माता जी श्रीमति अनुराधा का शनिवार सुबह अकस्मात निधन हो गया है। जिससे पूरे मीडिया जगत में गहरे शोक की लहर है। स्वः पूज्यनीय माता जी का अंतिम संस्कार आज शाम दिन शनिवार 5 बजे माडल टाऊन शमशान घाट में किया जाएगा। घर से चलने का समय 4.30 बजे है। असीम दुख की इस घड़ी में हाट न्यूज़ इंडिया वालिया परिवार के साथ अपनी संवेदना प्रकट करता है। प्रभु पूज्यनीय माता जी को अपने चरणाें में स्थान प्रदान करें।