11:26 Sat, Jul 05, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Jul 05, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

जालंधर में नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित: आप और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने हासिल की धमाकेदार जीत

PUBLISH DATE: 21-12-2024

जालंधर में नगर निगम चुनाव की वोटिंग के बाद परिणामों का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आप पार्टी के उम्मीदवारों ने कई वार्डों में प्रमुख जीत हासिल की है। वार्ड नंबर 4 से जागीर सिंह, वार्ड नंबर 1 से परमजीत कौर, वार्ड नंबर 80 से अशवनी अग्रवाल ने जीत दर्ज की। इसी तरह, वार्ड नंबर 78 से दीपक शारदा, वार्ड नंबर 31 से अनूप कौर, वार्ड नंबर 57 से कविता सेठी, वार्ड नंबर 5 से नवदीप कौर और वार्ड नंबर 60 से गुरजीत सिंह घुम्मन ने भी जीत हासिल की।


कांग्रेस पार्टी के बलराज ठाकुर ने वार्ड नंबर 32 में जीत दर्ज की, जबकि वार्ड नंबर 68 से अविनाश मानक और वार्ड नंबर 28 से शैरी चड्ढा ने जीत हासिल की। वार्ड नंबर 66 से कांग्रेस के बंटी नीलकंठ और वार्ड नंबर 65 से प्रवीण वसन ने भी जीत क ली है। भाजपा के उम्मीदवारों में वार्ड नंबर 50 से मनदीप सिंह टीटू और वार्ड नंबर 64 से राजीव ढींगरा ने प्रमुख जीत दर्ज की। वार्ड नंबर 14 से आप के मोटू सभ्रवाल, और वार्ड नंबर 21 से भिंदरजीत कौर ने भी जीत हासिल की। इस तरह, विभिन्न वार्डो में आप, कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। चुनावी नतीजों ने राजनीतिक परिदृश्य में एक बार फिर से हलचल मचा दी है और अब सभी उम्मीदवारों की नजरें आगे की चुनौतियों पर टिकी हैं।