09:31 Thu, May 08, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, May 08, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

जालंधर नगर निगम चुनाव के नतीजे: 34 वार्डों के नतीजे आए सामने, 8 में कांग्रेस, 8 भाजपा और 18 में आप की हुई जीत

PUBLISH DATE: 21-12-2024

जालंधर: नगर निगम चुनाव के हालिया परिणाम सामने आ गए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। कुल 34 वार्डों में से, आप पार्टी ने 18 वार्डों में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस और भाजपा ने क्रमशः 8-8 वार्डों में सफलता प्राप्त की।


आप पार्टी के विजेता उम्मीदवारों में वार्ड नंबर 4 से जागीर सिंह, वार्ड नंबर 1 से परमजीत कौर, वार्ड नंबर 80 से अशवनी अग्रवाल, वार्ड नंबर 24 से अमित ढल्ल, वार्ड नंबर 68 से अविनाश मानक, वार्ड नंबर 78 से दीपक शारदा, वार्ड नंबर 31 से अनूप कौर, वार्ड नंबर 57 से कविता सेठी, वार्ड नंबर 5 से नवदीप कौर, वार्ड नंबर 60 से गुरजीत सिंह घुम्मन, वार्ड नंबर 42 से रोमी वधवा, वार्ड नंबर 33 से अरूणा अरोड़ा, वार्ड नंबर 70 से जतिन गुलाटी और वार्ड नंबर 10 से बलवीर बिट्टू शामिल हैं।


कांग्रेस ने वार्ड नंबर 32 से बलराज ठाकुर, वार्ड नंबर 68 से शैरी चड्ढा, वार्ड नंबर 71 से रजनी बाहरी, वार्ड नंबर 66 से बंटी नीलकंठ, वार्ड नंबर 25 से उमा बेरी, और वार्ड नंबर 65 से प्रवीण वसन के जरिए 8 वार्डों में जीत दर्ज की। भाजपा के उम्मीदवारों ने वार्ड नंबर 50 से मनदीप सिंह टीटू, वार्ड नंबर 64 से राजीव ढींगरा, वार्ड नंबर 53 से ज्योई, वार्ड नंबर 18 से कनवर सरजात, वार्ड नंबर 29 से मीनू, वार्ड नंबर 55 से तरविंदर कौर, और वार्ड नंबर 17 से सत्या देवी के माध्यम से अपनी 8 सीटों पर जीत हासिल की।