11:37 Thu, May 29, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, May 29, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

Success Story: भारत की सबसे खूबसूरत IAS-IPS अधिकारी, देखिए इनका हुनर और तस्वीरे

PUBLISH DATE: 31-03-2024

Success Story: देश में एक से बढ़कर एक IAS-IPS अधिकारी हैं. ये है बेहद खूबसूरत और तेज-तर्रार महिला सिविल सर्वेंट्स के बारे में बता रहे हैं.


VS


तनु जैन
तनु जैन ने साल 2014 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की. दिल्ली में जन्मीं डॉ तनु ने बीडीएस की पढ़ाई की है.


SDV


ऐश्वर्या श्योराण
ऐश्वर्या ने पहले ही प्रयास में UPSC में सफलता हासिल की थी. IAS बनने के लिए उन्होंने मॉडलिंग करियर को खत्म कर दिया था.


SDV


टीना डाबी
साल 2016 में टीना डाबी ने महज 22 साल की उम्र में ही यूपीएससी एग्जाम में टॉप किया था.


DV


स्मिता सभरवाल
स्मिता सभरवाल 2001 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वह मुख्यमंत्री के कार्यालय में नियुक्त होने वाली पहली आधिकारिक आईएएस महिला भी बनीं.


SDV


मीरा बोरवणकर
मीरा साल 1981 बैच की आईपीएस अफसर हैं. उन्हें 'लेडी सुपरकॉप' के नाम से जाना जाता है.


ASC


मेरीन जोसेफ
मेरीन आज देश की तेज तर्रार महिला आईपीएएस में शुमार हैं. 25 साल की उम्र में सबसे युवा आईपीएस अफसर बनी थीं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं, उनकी सुंदरता को लेकर लोगों ने बहुत कमेंट किए थे.


SAC


नवजोत सिमी
पंजाब की रहने वाली नवजोत सिमी ने लुधियाना से BDS की डिग्री ली थी. वह बचपन से ही आईपीएस बनना चाहती थीं.  नवजोत सिमी डॉक्टर बनने के बाद आगे चलकर अपना सपना पूरा किया.